कोटा. जेईई मेन परीक्षा (JEE MAIN 2021) के तीसरे चरण के लिए रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट जारी कर दी है. इसके साथ ही प्रोफेशनल उत्तर तालिका में भी प्रश्न के साथ आंसर की जारी की है. इन प्रोविजनल उत्तर तालिका पर 31 जुलाई शाम 5 बजे तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है. इसके लिए विद्यार्थियों को प्रति प्रश्न 200 रुपए जमा कराने होंगे. यह राशि नॉन-रिफंडेबल होगी.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के नियमानुसार प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं पर दर्ज की गई. आपत्ति स्वीकार की गई या नहीं, इसकी जानकारी विद्यार्थियों को नहीं दी जाएगी. आपत्तियों पर एनटीए के एक्सपर्ट सदस्यों के निर्णय लेने के बाद मानक उत्तर तालिकाओं का निर्माण कर परीक्षा परिणाम जारी कर देगी. देव शर्मा ने बताया कि एजेंसी रेकॉर्डेड रेस्पांस शीट्स, प्रश्न-पत्र और प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं जारी करने का निर्णय जल्दबाजी और हड़बड़ी में लिया हुआ है. भारी बारिश और भूस्खलन के कारण महाराष्ट्र के 7 शहरों में तीसरे चरण की परीक्षा फिर से आयोजित की जानी है तो तकनीकी रूप से अभी तीसरा चरण समाप्त हुआ ही नहीं है.
यह भी पढ़ें. RTU प्रोफेशनल एजेंसी के जरिए आठवें सेमेस्टर की ONLINE लेगा परीक्षा, घर बैठे CBT मोड पर स्टूडेंट दे सकेंगे एग्जाम
कोटा के निजी कोचिंग के करियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि तीसरे सेशन में परीक्षा के दौरान महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में बाढ़ और लैंड स्लाइडिंग की समस्या आ गई थी. इसे देखते हुए इन प्रभावित इलाकों में अन्य तिथियों को परीक्षा करवाने की घोषणा की गई थी.
इसी के आधार पर जारी नोटिफिकेशन में महाराष्ट्र के कोल्हापुर, पालघर, सतनगिरी, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, सांगली और सतारा में 3 और 4 अगस्त को परीक्षा होगी. इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र गुरुवार को जारी किए गए है. जेईई मेन के तीसरे चरण में करीब सात लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है.