कोटा. राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रसंज्ञान लेते हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को नोटिस जारी किया है. स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के रोड शो में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई. इस संबंध में रोड शो में मौजूद पुलिसकर्मियों और मौजूद लोगों के बयान दर्ज होंगे.
कोटा नगर निगम चुनाव 2020 में कांग्रेस के चुनावी प्रचार की कमान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने संभाली हुई है. उनकी प्रतिष्ठा भी इन चुनावों में दांव पर लगी हुई है. ऐसे में वे लगातार रोड शो के जरिए प्रचार कर रहे हैं और कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील लोगों को कर रहे हैं, लेकिन कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना इन रोड शो के दौरान नहीं हो रही है. प्रत्याशियों और समर्थकों का प्रोटोकॉल का पालना जरूरी है. ईटीवी भारत ने धारीवाल के रोड शो में कोविड-19 गाइडलाइन की अवहेलना के मामले को उठाया था. इस पर राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रसंज्ञान लेते हुए मंत्री धारीवाल को नोटिस जारी किया है.
यह भी पढ़ें. SPECIAL: निगम के चुनावी चौसर में पासा फेंक चुकी कांग्रेस के अरमानों पर बागी-निर्दलीय ढहा सकते हैं कहर
इसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर कोटा उज्ज्वल राठौड़ को पत्र में लिखा है. चुनाव की घोषणा लागू होने के साथ ही कोरोना के तहत प्रतिबंध भी लागू हुए थे. इसके अलावा राज्य सरकार ने नगर निगम एरिया में जहां चुनाव है, वहां धारा 144 लगा रखी है. प्रचार के लिए प्रतिबंध लागू रखे गए हैं, जिसमें केवल 5 व्यक्तियों ही शामिल हो सकते हैं.
मौजूद लोगों के होंगे बयान दर्ज
इस मामले को भाजपा के नेताओं ने भी उठाया था. साथ ही रोड शो पर आपत्ति जताई थी. जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने जांच कराने के लिए पत्र भेजा है. इस संबंध में जांच की जाएगी. उस समय मौजूद पुलिसकर्मियों और मौजूद लोगों के बयान दर्ज होंगे.