कोटा. पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने शुक्रवार को कांग्रेस की सरकार को 1 साल पूरा होने पर विरोध स्वरूप हुंकार रैली निकाली. इस रैली में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया. साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस रैली का नेतृत्व खुद कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने किया.
गुंजल ने सर्किट हाउस के बाहर हुई सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार और मंत्री शांति धारीवाल को निशाने पर लिया. गुंजल ने कहा कि झूठ की बुनियाद पर कांग्रेस सत्ता में पहुंच गई और कांग्रेस के नेता व मंत्री कुंभकरण की तरह सो गए हैं. रावण की तरह का अहंकार उन्होंने पा लिया है. इस कारण जनता त्रस्त है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा है. पूरे प्रदेश में अराजकता फैली हुई है. सरकार के लोग वादाखिलाफी कर रहे हैं. अगर सरकार के यही हालात रहे और काम की स्पीड नहीं बढ़ी तो अगली रैली सर्किट हाउस की जगह मंत्री शांति धारीवाल के बंगले के बाहर होगी. उन्होंने यह भी कहा कि अभी यह ट्रेलर है, हम सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें- जेके लोन में बच्चों की मौत का मामला : राज्य सरकार ने अधीक्षक डॉ. मीणा को हटाया, अब डॉ. दुलारा को सौंपा जिम्मा
साथ ही उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा, दो नगर निगम बनाने, यूआईटी की तरफ से सस्ते दाम पर बिल्डरों को जमीन आवंटित कर देना, आईएल फैक्ट्री की जमीन पर काटी गई कॉलोनी में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के भूखंड नहीं होने सहित कई मुद्दों पर कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए. वहीं कंसल्टेंसी के नाम पर यूआईटी की तरफ से भारी मात्रा में पैसा देने का भी आरोप राज्य सरकार पर लगाया है.