कोटा. शहर में गेपरनाथ महादेव में पिकनिक मनाने गए पांच युवकों को पानी मे फंसे होने पर रविवार रात को रेस्क्यू कर निकाला था. उसके बाद सोमवार को प्रशासन जागा और पिकनिक स्पॉट पर जाब्ता तैनात किया. जहां लोग घूमने आने पर उनके चालान काटे ओर उनके वाहनों को जब्त किया.
गौरतलब है कि रविवार रात को रावतभाटा रोड़ स्तिथ गेपरनाथ महादेव में पिकनिक मनाने गए पांच युवक पानी का तेज बहाव आने पर फंस गए थे. जिसके बाद नगर निगम की गोताखोर टीम ओर एसडीआरएफ की टीम ने उनको रेस्क्यू कर निकाला था.
सोमवार को भी जिला कलेक्टर की ओर से जारी लॉकडाउन की पालना करवाने ओर पिकनिक स्पॉट पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. जिसके चलते सोमवार को भी लोग कर्णेश्वर महादेव पहुंचे, लेकिन वहां खड़े पुलिस जाब्ते ने उनको लौटा दिया. साथ ही पुलिस ने कई वाहनों को जब्त कर चालान भी काटे.
लॉकडाउन होने के बावजूद लोग घरों से बाहर निकल कर पिकनिक मनाने निकल रहे हैं. जबकि प्रशासन की ओर से जगह-जगह बेरिकेड्स लगाकर चेकिंग की जा रही है. इस पर भी सोमवार दिनभर सोशल मीडिया पर प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े होते रहे. इससे पहले भी झालावाड़ रोड़ स्तिथ चट्टानेश्वर महादेव में पिकनिक मनाने गए एक युवक की एनीकट पर नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी.
कोटा और आस-पास के इलाकों में स्तिथ पिकनिक स्पॉट पर लगाया जाब्ता...
कोटा शहर के आस-पास पिकनिक स्पॉट पर जाब्ता लगाया गया है. जिसमें गेपरनाथ, कर्णेश्वर और भवरकुंज और रायखाल में अतिरिक्त जाब्ता लगाकर आने वाले लोगों के चालान बनाए जा रहे हैं.