कोटा. शहर के कोटडी गोरधनपुरा में 5 दिन से पानी नहीं आ रहा है. अगर पानी आता भी है तो प्रेशर नहीं है.इससे गुस्साए लोगों ने जलदाय विभाग के शॉपिंग सेंटर चौकी पर न सिर्फ प्रदर्शन किया बल्कि अधिकारियों को बाहर निकाल ऑफिस में ताला लगा दिया.वहीं प्रदर्शनकारियों ने पार्षद के वहां पहुंचने पर उनकों भी खरी-खोटी सुनाई.
कोटा :खातोली की पार्वती नदी उफान पर....बढ़े जलस्तर से राजस्थान और मध्यप्रदेश का संपर्क कटा
शटडाउन के बाद से नहीं मिला पानी
दरअसल,जलदाय विभाग ने 5 दिन पहले अकेलगढ़ जल वितरण केंद्र पर 1,000 एमएम पाइप लाइन का 11 एमएम से मिलान करने के लिए 11 घंटे शटडाउन लिया था.इस दौरान काम पूरा होने के बाद पानी सप्लाई बहाल कर दी गई थी,लेकिन कोटड़ी गोरधनपुरा सहित तमाम इलाकों में पानी नहीं पहुंचा.जिससे परेशान होकर कोटड़ी के लोग जलदाय विभाग शॉपिंग सेंटर चौकी पहुंचे और प्रदर्शन किया,और अधिकारियों को बाहर निकाल दरवाजे में ताला लगा दिया.
नहीं देखा होगा ऐसा दिलकश नजारा, ड्रोन की नजर से देखें धर्मनगरी में कांवड़ मेले की अद्भुत तस्वीर
गुस्साए लोगों का कहना था कि जब तक पानी नहीं पहुंचेगा,वह यहां से नहीं हटेंगे चाहे रात ही क्यों ना हो जाए.लोगों का कहना था कि न तो पार्षद भगवान गौतम उनकी सुनवाई कर रहे हैं और न ही विभाग के अधिकारी.उन्होंने पार्षद के खिलाफ भी नारेबाजी की,और पार्षद के वहां पहुंचे पर उनको खरी-खोटी सुनाई,सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंची.बाद में जलदाय विभाग की टोली क्षेत्र में गई और जहां समस्या आ रही थी,वहां के पाइपलाइन का जांच करवाने के लिए खुदाई शुरू करवाई.इस प्रक्रिया के बाद स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया.