कोटा. एमबीबीएस/बीडीएस में प्रवेश के लिए 5 मई को होने वाली नीट की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक पेपर पेन मोड में होगी. परीक्षा से तीन दिन पहले एनटीए ने कुछ परीक्षा केन्द्रों में बदलाव किए हैं, जिसकी सूचना गुरूवार शाम को एनटीए की वेबसाइट पर जारी की गई.
सूचना के अनुसार 6 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों के चलते परीक्षा केन्द्रों को परिवर्तित या फिर उनके पते में संशोधन किया गया है. इसमें राजस्थान के जयपुर व जोधपुर के सात परीक्षा केन्द्र शामिल है. पूरे देश में 86 परीक्षा केन्द्रों में बदलाव हुआ है. विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने एडमिट कार्ड को पुनः डाउनलोड करें और यदि उनके परीक्षा केन्द्र में बदलाव हुआ है तो उसी के अनुरूप अपने नए परीक्षा केन्द्र पर समयानुसार रिपोर्ट करें. यदि परीक्षा केन्द्र में बदलाव नहीं हुआ है तो पुराने एडमिट कार्ड से परीक्षा देने जा सकते हैं.
कोटा के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि स्टूडेंट्स को अपने साथ प्रवेश पत्र लेकर जाना होगा. प्रवेश पत्र पर स्टूडेंट को वही फोटो चस्पा करना है जो उसने आवेदन करते समय इस्तेमाल किया था. यही नहीं इसी फोटो की एक प्रति को अपने साथ परीक्षा के समय भी लेकर जाना है, जो कि अटेंडेंस शीट पर परीक्षा हाल में लगाया जाएगा. इसके अलावा स्टूडेंट्स को अपनी ओरिजनल फोटो आईडी भी लेकर जानी होगी. फोटो आईडी पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट व आधार कार्ड में से कोई भी एक हो सकता है. शारीरिक रूप से अक्षम स्टूडेंट्स को विकलांगता प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा.
परीक्षा केन्द्र परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पूर्व खुल जाएंगे. दोपहर डेढ़ बजे बाद किसी भी स्टूडेंट को केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थी एवं अभिभावक सोशल मीडिया पर प्रसारित फेक न्यूज पर ध्यान ना दें और ना ही उसे किसी को अग्रेषित करें.
ऐसा रहेगा ड्रेस कोड...
नीट परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को विशेष ड्रेस कोड का पालन करना होगा. हल्के रंग के कपड़े जैसे छात्र आधी आस्तीन तथा गोल गले की टीशर्ट व ट्राउजर, वहीं छात्राएं सलवार कमीज व लेगिंग भी पहन सकती हैं. यदि कोई स्टूडेंट परंपरागत या सांस्कृतिक पोशाक में आते हैं तो उन्हें परीक्षा केन्द्र पर एक घंटे पहले यानी दोपहर 12:30 तक रिपोर्टिंग करनी होगी. इसके अलावा स्टूडेंट्स को कम एड़ी के स्लीपर्स व सैंडल पहनने की अनुमति होगी. जूते पहनकर आने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. छात्राएं नोसपिन, ईयररिंग्स, चूड़ियां व अन्य तरह के कोई आभूषण पहनकर न जाएं. बालों में भी बड़ी क्लिप्स या क्लचर नहीं लगाएं.
मेटल डिटेक्टर से होगी जांच...
परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश से पूर्व स्टूडेंट्स को गहन जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा. अत्यंत संवेदनशील मेटल डिटेक्टर की मदद से स्टूडेंट्स की जांच की जाएगी. ऐसे विद्यार्थी यदि मधुमेह से पीड़ित हैं, सिर्फ उन्हें ही खाने की कोई वस्तु एवं बोतल में पानी लेकर जाने की अनुमति होगी.