ETV Bharat / entertainment

Karan Arjun Trailer: ऋतिक रोशन ने दी आइकॉनिक फिल्म के ट्रेलर में आवाज, शेयर किया 30 साल पुराना किस्सा - KARAN ARJUN RE RELEASE

शाहरुख-सलमान की करण अर्जुन की री रिलीज के ट्रेलर में ऋतिक रोशन ने आवाज दी है. साथ ही 30 साल पुराना किस्सा भी शेयर किया.

Hrithik Roshan Karan Arjun
ऋतिक रोशन ने करण अर्जुन के ट्रेलर में किया वॉइस ओवर (Movie Poster/ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 13, 2024, 1:43 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज शाहरुख और सलमान स्टारर करण अर्जुन री रिलीज होने जा रही है. जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया, जिसमें ऋतिक रोशन ने अपनी आवाजा दी है. उन्होंने ट्रेलर शेयर किया और फिल्म से जुड़ा 30 साल पुराना किस्सा भी सुनाया. करण अर्जुन 1995 में रिलीज हुई थी और इसे ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया और अब इसे 2024 में री रिलीज किया जा रहा है.

ऋतिक ने ट्रेलर में किया वॉइस ओवर

ऋतिक रोशन ने करण अर्जुन के री रिलीज ट्रेलर में वॉइस ओवर किया है. ट्रेलर की शुरुआत में वे बोलते हैं- कुछ बंधन ऐसे होते हैं जिनके लिए एक जनम पूरा नहीं होता, कुछ बदले ऐसे होते हैं जिनके लिए एक जनम पूरा नहीं होता. कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जिनके लिए एक जनम पूरा नहीं होता और कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके लिए एक जनम पूरा नहीं होता'. करण अर्जुन पुनर्जनम की कहानी है जिसमें करण और अर्जुन दूसरे जनम में आकर अपनी मां के अपमान का बदला लेते हैं.

एक्टर ने सुनाया 30 साल पुराना किस्सा

ऋतिक ने ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में फिल्म से जुड़ा एक पुराना किस्सा सुनाया. उन्होंने लिखा, '1992 की वह दोपहर (मुझे लगता है) जब हम सभी पिताजी के लिविंग रूम में राइटर के साथ करण अर्जुन की स्टोरी पर विचार-मंथन कर रहे थे, कमरे में एक और लंबे मौन के बाद (कभी-कभी ये मौन 10-15 मिनट से अधिक समय तक रहता था) और अचानक पिताजी को एक आइडिया आता है. उनके दिमाग में आया कि करण जोर से चिल्लाया- भाग अर्जुन !!!! भआआआग अर्जुन !!!! और 17 साल की उम्र में मुझे दर्शकों के उत्साह का पहला झटका महसूस हुआ!!! मेरे रोंगटे खड़े हो गए, कमरा किसी मूवी थियेटर की तरह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था! और उस दिन से मुझे लत लग गयी!! और तभी मुझे मन ही मन पता था कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है!! 30 साल बाद, मैं 22 नवंबर 2024 से दुनिया भर के सिनेमाघरों में करण अर्जुन के पुनर्जन्म को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.

करण-अर्जुन में एक्ट्रेर राखी ने एक ऑइकॉनिक पीड़ित मां का रोल प्ले किया है वहीं शाहरुख और सलमान उनके दो बेटे हैं. जिनका नाम करण और अर्जुन है. इनके अलावा फिल्म में काजोल, ममता कुलकर्णी और अमरीश पुरी अहम रोल में हैं. फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी और इसके गाने भी काफी फेमस हुए थे.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज शाहरुख और सलमान स्टारर करण अर्जुन री रिलीज होने जा रही है. जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया, जिसमें ऋतिक रोशन ने अपनी आवाजा दी है. उन्होंने ट्रेलर शेयर किया और फिल्म से जुड़ा 30 साल पुराना किस्सा भी सुनाया. करण अर्जुन 1995 में रिलीज हुई थी और इसे ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया और अब इसे 2024 में री रिलीज किया जा रहा है.

ऋतिक ने ट्रेलर में किया वॉइस ओवर

ऋतिक रोशन ने करण अर्जुन के री रिलीज ट्रेलर में वॉइस ओवर किया है. ट्रेलर की शुरुआत में वे बोलते हैं- कुछ बंधन ऐसे होते हैं जिनके लिए एक जनम पूरा नहीं होता, कुछ बदले ऐसे होते हैं जिनके लिए एक जनम पूरा नहीं होता. कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जिनके लिए एक जनम पूरा नहीं होता और कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके लिए एक जनम पूरा नहीं होता'. करण अर्जुन पुनर्जनम की कहानी है जिसमें करण और अर्जुन दूसरे जनम में आकर अपनी मां के अपमान का बदला लेते हैं.

एक्टर ने सुनाया 30 साल पुराना किस्सा

ऋतिक ने ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में फिल्म से जुड़ा एक पुराना किस्सा सुनाया. उन्होंने लिखा, '1992 की वह दोपहर (मुझे लगता है) जब हम सभी पिताजी के लिविंग रूम में राइटर के साथ करण अर्जुन की स्टोरी पर विचार-मंथन कर रहे थे, कमरे में एक और लंबे मौन के बाद (कभी-कभी ये मौन 10-15 मिनट से अधिक समय तक रहता था) और अचानक पिताजी को एक आइडिया आता है. उनके दिमाग में आया कि करण जोर से चिल्लाया- भाग अर्जुन !!!! भआआआग अर्जुन !!!! और 17 साल की उम्र में मुझे दर्शकों के उत्साह का पहला झटका महसूस हुआ!!! मेरे रोंगटे खड़े हो गए, कमरा किसी मूवी थियेटर की तरह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था! और उस दिन से मुझे लत लग गयी!! और तभी मुझे मन ही मन पता था कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है!! 30 साल बाद, मैं 22 नवंबर 2024 से दुनिया भर के सिनेमाघरों में करण अर्जुन के पुनर्जन्म को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.

करण-अर्जुन में एक्ट्रेर राखी ने एक ऑइकॉनिक पीड़ित मां का रोल प्ले किया है वहीं शाहरुख और सलमान उनके दो बेटे हैं. जिनका नाम करण और अर्जुन है. इनके अलावा फिल्म में काजोल, ममता कुलकर्णी और अमरीश पुरी अहम रोल में हैं. फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी और इसके गाने भी काफी फेमस हुए थे.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.