कोटा. स्ट्रे वैकेंसी को लेकर एक नोटिफिकेशन एमसीसी (NEET UG 2021) ने आज तक के लिए जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार संशोधित प्रोविजनल रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थी बुधवार सुबह 8 बजे तक आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए विद्यार्थी अपनी आपत्तियां उपलब्ध ईमेल mccresulquery@gmail.com के जरिए दर्ज कर सकते हैं. प्रोविजनल रिजल्ट इंडिकेटिव है और बदला जा सकता (Neet UGC MCC Result withheld) है.
कोई भी विद्यार्थी प्रोविजनल रिजल्ट के तहत आवंटित सीट पर अपना अधिकार नहीं जता सकता. ऐसे में आपत्तियों पर विचार करने के बाद ही जल्द फाइनल-रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद स्टूडेंट्स अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे व आवंटित मेडिकल-संस्थान को रिपोर्ट कर सकेंगे.आवंटित मेडिकल संस्थान को रिपोर्ट व ज्वाइन करने की संशोधित डेट्स फिलहाल जारी नहीं की गई है.
क्यों संशोधित किया गया प्रोविजनल रिजल्ट : एमसीसी ने 4 अप्रैल को स्ट्रे-वैकेंसी राउंड का प्रोविजनल-रिजल्ट जारी किया उसके बाद बिना कारण बताए हटा भी लिया. इससे विद्यार्थी असमंजस में थे. इसके बाद एमसीसी ने स्पष्ट किया कि प्रतिष्ठित केजीएमसी लखनऊ, जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर व मांड्या इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने ऑल इंडिया कोटा की एमबीबीएस सीट्स को विड्रा किए जाने के कारण पूरी आवंटन सूची गड़बड़ा गई थी. इस कारण प्रोविजनल रिजल्ट हटानी पड़ी.
देव शर्मा ने बताया कि केजीएमसी लखनऊ में जनरल पीडब्ल्यूडी केटेगरी की एक, जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर ने जनरल कैटेगरी की एक और मांड्या इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस ने ओबीसी केटेगरी की एक एमबीबीएस सीट विड्रा की है. जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर ने राजस्थान हाईकोर्ट और केजीएमसी लखनऊ ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर हटाई है.