ETV Bharat / city

NEET UG 2021 की सभी अटकलों पर विराम: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा-साल में एक बार ही 1 अगस्त को होगी परीक्षा - Kota News

नीट यूजी 2021 परीक्षा की तारीख का ऐलान शुक्रवार देर रात कर दिया है. इसके तहत 1 अगस्त को ही परीक्षा पेन पेपर मोड पर आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही परीक्षा पहले की तरह 2021 में भी 11 भाषाओं में ही होगी.

कोटा न्यूज, NEET UG 2021 exam date
नीट यूजी 2021 परीक्षा की तारीख
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 10:56 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 11:22 PM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2021 परीक्षा की तारीख का ऐलान शुक्रवार देर रात कर दिया है. इसके तहत 1 अगस्त को ही परीक्षा पेन पेपर मोड पर आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही परीक्षा पहले की तरह 2021 में भी 11 भाषाओं में ही होगी.

पहले साल में दो बार परीक्षा कराने के कयास कोविड-19 के चलते लगाए जा रहे थे, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए साल में एक ही बार परीक्षा कराने का निर्णय लिया है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के पात्रता शर्तों सिलेबस और परीक्षा केंद्रों की जानकारी के लिए इनफॉरमेशन ब्रोशर जारी होने में अभी कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा. ऑनलाइन आवेदन की तारीख और अन्य जानकारी भी ब्रोशर के साथ ही जारी होगी. जिसके लिए विद्यार्थियों को लगातार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर संपर्क रखना होगा.

बीएससी नर्सिंग व बीएससी लाइफ साइंस में भी नीट यूजी के आधार पर प्रवेश

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नोटिफिकेशन में दी गई सूचना के अनुसार इंडियन नर्सिंग काउंसिल व नर्सिंग कॉलेज बीएससी नर्सिंग बीएससी लाइफ साइंस पाठ्यक्रमों के लिए नीट यूजी 2021 की मेरिट सूची का उपयोग कर सकते हैं. हालांकि, बीएससी नर्सिंग और बीएससी लाइफ साइंस पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु इंडियन नर्सिंग काउंसिल स्व-निर्धारित गाइडलाइन और नियमों का उपयोग करने हेतु स्वतंत्र होंगे. देव शर्मा ने बताया कि नीट यूजी देश की एकमात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा है. जिसके आधार पर एमबीबीएस, बीडीएस के साथ ही आयुष यूजी पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश दिया जाता है.

अंडर ग्रेजुएट नर्सिंग पाठ्यक्रमों में भी अब नीट यूजी के आधार पर प्रवेश के निर्णय के साथ ही नीट यूजी 2021 परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या में भी इजाफा होगा. बता दें कि साल 2020 में लगभग 16 लाख विद्यार्थियों ने इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था.

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2021 परीक्षा की तारीख का ऐलान शुक्रवार देर रात कर दिया है. इसके तहत 1 अगस्त को ही परीक्षा पेन पेपर मोड पर आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही परीक्षा पहले की तरह 2021 में भी 11 भाषाओं में ही होगी.

पहले साल में दो बार परीक्षा कराने के कयास कोविड-19 के चलते लगाए जा रहे थे, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए साल में एक ही बार परीक्षा कराने का निर्णय लिया है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के पात्रता शर्तों सिलेबस और परीक्षा केंद्रों की जानकारी के लिए इनफॉरमेशन ब्रोशर जारी होने में अभी कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा. ऑनलाइन आवेदन की तारीख और अन्य जानकारी भी ब्रोशर के साथ ही जारी होगी. जिसके लिए विद्यार्थियों को लगातार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर संपर्क रखना होगा.

बीएससी नर्सिंग व बीएससी लाइफ साइंस में भी नीट यूजी के आधार पर प्रवेश

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नोटिफिकेशन में दी गई सूचना के अनुसार इंडियन नर्सिंग काउंसिल व नर्सिंग कॉलेज बीएससी नर्सिंग बीएससी लाइफ साइंस पाठ्यक्रमों के लिए नीट यूजी 2021 की मेरिट सूची का उपयोग कर सकते हैं. हालांकि, बीएससी नर्सिंग और बीएससी लाइफ साइंस पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु इंडियन नर्सिंग काउंसिल स्व-निर्धारित गाइडलाइन और नियमों का उपयोग करने हेतु स्वतंत्र होंगे. देव शर्मा ने बताया कि नीट यूजी देश की एकमात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा है. जिसके आधार पर एमबीबीएस, बीडीएस के साथ ही आयुष यूजी पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश दिया जाता है.

अंडर ग्रेजुएट नर्सिंग पाठ्यक्रमों में भी अब नीट यूजी के आधार पर प्रवेश के निर्णय के साथ ही नीट यूजी 2021 परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या में भी इजाफा होगा. बता दें कि साल 2020 में लगभग 16 लाख विद्यार्थियों ने इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था.

Last Updated : Mar 12, 2021, 11:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.