कोटा. कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन को देखते हुए देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 18 जुलाई से होगी, जबकि नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होगी. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जेईई की मुख्य परीक्षा 18 जुलाई, से 23 जुलाई और नीट परीक्षा 26 जुलाई को होगी.
एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार देश के आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस की परीक्षा अगस्त में होगी और उसके तिथियों की घोषणा बाद में की जाएंगी. इन परीक्षाओं का आयोजन राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी करती हैं.
पढ़ेंः EXCLUSIVE: राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट की ईटीवी भारत से विशेष बातचीत
एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नीट और जेईई मेंस-2020 के कुल मिलाकर लगभग 25 लाख विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत करते हुए मंत्री महोदय ने उपरोक्त परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा भी की. घोषणा के अनुसार जेईई-मेंस-2020 का आयोजन 19 से 23 जुलाई के मध्य विभिन्न ऑनलाइन स्लॉट्स में किया जाएगा.
पढ़ेंः लॉकडाउन का असर : नर्मदा का दिखा अलग रंग, 75 फीसद हुई स्वच्छ
जेईई-एडवांस का आयोजन अगस्त माह में होगा. नीट-2020 के आयोजन हेतु 26-जुलाई की तारीख निर्धारित की गई है. देव शर्मा ने बताया कि तारीखों के निर्धारण के पश्चात परीक्षार्थियों की दुविधा समाप्त हो गई है और वह फिर से ऊर्जा-पूर्वक सकारात्मक भाव से अपनी पढ़ाई में जुट सकते हैं.