कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 15 फरवरी से पांच दिन के कोटा दौरे पर आएंगे. इस दौरान बिरला कई विभागों के साथ सरकार की योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे. साथ ही कोटा के शक्ति नगर स्थित कैंप ऑफिस में जनसुनवाई भी आयोजित की जाएगी. कोटा से रामगंजमंडी तक बिरला विशेष ट्रेन से दौरा भी करेंगे. इस दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल भी उनके साथ जा सकते हैं. इसके लिए आधिकारिक अभी तक कोई सूचना जारी नहीं की गई है. लेकिन रेल मंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए रेलवे प्रबंधन ने तैयारियां जरूर की हैं.
जानकारी के अनुसार ओम बिरला 15 से 19 फरवरी तक कोटा में रहेंगे. वह 14 फरवरी की देर रात 1 बजे कोटा पहुंचेंगे. 15 और 16 फरवरी की सुबह 9:30 बजे से शक्ति नगर स्थित कैंप कार्यालय में आमजन से मिलेंगे और जनसुनवाई भी करेंगे. बिरला 17 फरवरी को विशेष ट्रेन से कोटा से रामगंजमंडी के बीच के डकनिया तलाव, डाढ़देवी, अलनिया, रांवठा रोड, दरा, कंवलपुरा, मोडक व रामगंजमंडी स्टेशनों का दौरा कर यात्री सुविधाओं का जायजा लेंगे.
18 फरवरी को भी बिरला सुबह 9:30 बजे से कैंप कार्यालय में आमजन से मिलेंगे. इसी दिन दोपहर 1 बजे जिला परिषद सभागार में संसदीय क्षेत्र की पेयजल योजनाओं के संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वहीं दोपहर 3 बजे जिला परिषद हॉल में ही कोटा, बूंदी के राजकीय विद्यालयों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. शाम 5 बजे बिरला तलवंडी सेक्टर-बी स्थित वैष्णव अग्रवाल मोमियान पंचायत भवन में केशवपुरा व तलवंडी क्षेत्र के प्रबुद्धजनों से भेंट करेंगे.
लोकसभा अध्यक्ष बिरला 19 फरवरी को भी सुबह 9:30 बजे से आमजन से मिलेंगे. दोपहर 1 बजे वे बंसत विहार में माहेश्वरी भवन में वरिष्ठ नागरिकों के अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे. शाम 5 बजे शक्ति नगर स्थित श्रीराम मंदिर हॉल में दादाबाड़ी क्षेत्र के प्रबुद्धजनों से भेंट करेंगे. फिर 19 फरवरी की देर रात मेवाड़ एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.