ETV Bharat / city

कोटा ग्रामीण एसपी की कार्रवाई, सुल्तानपुर एसएचओ छुट्टन लाल मीणा निलंबित

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 7:35 AM IST

काम में कोताही बरतने के आरोप में और महकमे में सुधार लाने की मंशा के चलते कोटा ग्रामीण के एसपी कविंद्र सिंह सागर ने दो एसएचओ को हटा दिया है. इनमें से एक एसएचओ को निलंबित (Kota Rural SP suspends Sultanpur SHO) किया गया है. जबकि दूसरे एसएचओ को लाइन हाजिर किया गया है. एसपी का कहना है कि काम में ढिलाई होने के चलते ही दोनों पर दण्डात्मक कार्रवाई हुई है.

kota
कोटा ग्रामीण एसपी की कार्रवाई,

कोटा. कोटा ग्रामीण के एसपी कविंद्र सिंह सागर ने जिले के पुलिस महकमे में सुधार लाने के लिए दो एसएचओ पर कार्रवाई की. इनमें सुल्तानपुर के पुलिस निरीक्षक छुट्टन लाल मीणा को निलंबित (Kota Rural SP suspends Sultanpur SHO) कर दिया गया. उनका निलंबन काल कोटा ग्रामीण पुलिस लाइन में ही रहेगा. बताया जा रहा है कि लंबे समय से भ्रष्टाचार की शिकायत एसपी तक पहुंच रही थी. इसी के चलते छुट्टन लाल मीणा पर कार्रवाई की गई है.

इसके साथ ही सुकेत एसएचओ रामपाल शर्मा को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कोटा ग्रामीण एसपी कविंद्र सिंह सागर ने बताया कि छुट्टन लाल मीणा के काम में कमी थी. इसी के चलते उन पर कार्रवाई की गई और उन्हें निलंबित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Ruckus on Kota Hanging Bridge Toll : टोल नाके पर विवाद के बाद मारपीट, CCTV फुटेज आया सामने

नयापुरा थाने के बाहर भी हंगामा

इधर, दूसरी तरफ कोटा शहर पुलिस के नयापुरा थाने के बाहर भी जमकर हंगामा (Ruckus In Nayapur Thana Of Kota) मंगलवार देर रात हुआ. थाना इलाके के इस्माईल चौक निवासी कई महिलाएं और लोग थाने के बाहर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया. यह लोग धरने पर भी बैठ गए.

Kota
नयापुरा थाने में महिलाओं ने पुलिस पर लगाया आरोप

बताया जा रहा है कि पुलिस को अवैध सट्टा चलने की सूचना मिली थी. इसके आधार पर वो इस्माईल चौक में गई थी. ऐसे में पुलिस का विरोध किया गया जिसके बाद कथित तौर पर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बल का प्रयोग किया गया. वहां मौजूद इन महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने बच्चों और उनके साथ मारपीट की है. इस बीच हंगामा कर रहे लोगों के समर्थन में कांग्रेस नेता भी पहुंच गए.

कोटा. कोटा ग्रामीण के एसपी कविंद्र सिंह सागर ने जिले के पुलिस महकमे में सुधार लाने के लिए दो एसएचओ पर कार्रवाई की. इनमें सुल्तानपुर के पुलिस निरीक्षक छुट्टन लाल मीणा को निलंबित (Kota Rural SP suspends Sultanpur SHO) कर दिया गया. उनका निलंबन काल कोटा ग्रामीण पुलिस लाइन में ही रहेगा. बताया जा रहा है कि लंबे समय से भ्रष्टाचार की शिकायत एसपी तक पहुंच रही थी. इसी के चलते छुट्टन लाल मीणा पर कार्रवाई की गई है.

इसके साथ ही सुकेत एसएचओ रामपाल शर्मा को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कोटा ग्रामीण एसपी कविंद्र सिंह सागर ने बताया कि छुट्टन लाल मीणा के काम में कमी थी. इसी के चलते उन पर कार्रवाई की गई और उन्हें निलंबित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Ruckus on Kota Hanging Bridge Toll : टोल नाके पर विवाद के बाद मारपीट, CCTV फुटेज आया सामने

नयापुरा थाने के बाहर भी हंगामा

इधर, दूसरी तरफ कोटा शहर पुलिस के नयापुरा थाने के बाहर भी जमकर हंगामा (Ruckus In Nayapur Thana Of Kota) मंगलवार देर रात हुआ. थाना इलाके के इस्माईल चौक निवासी कई महिलाएं और लोग थाने के बाहर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया. यह लोग धरने पर भी बैठ गए.

Kota
नयापुरा थाने में महिलाओं ने पुलिस पर लगाया आरोप

बताया जा रहा है कि पुलिस को अवैध सट्टा चलने की सूचना मिली थी. इसके आधार पर वो इस्माईल चौक में गई थी. ऐसे में पुलिस का विरोध किया गया जिसके बाद कथित तौर पर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बल का प्रयोग किया गया. वहां मौजूद इन महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने बच्चों और उनके साथ मारपीट की है. इस बीच हंगामा कर रहे लोगों के समर्थन में कांग्रेस नेता भी पहुंच गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.