भरतपुर: जिले के बयाना क्षेत्र में एक बार फिर गंभीरी नदी में हादसा हो गया. खेत पर जाते वक्त एक युवक नदी में डूब गया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. गंभीरी नदी में बहे युवक विष्णु का शव दोपहर बाद नदी में काफी आगे तैरता मिला. घटना के कई घंटे बाद एसडीआरएफ को युवक शव मिल पाया. पुलिस ने बयाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
पूर्व सरपंच दीवान सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह 10.30 शेरगढ़ गांव निवासी विष्णु पुत्र पूरन गुर्जर अपने खेत पर जा रहा था. नदी पार करते वक्त अचानक से गहरे पानी में चला गया. सूचना पर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी. सूचना पर पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
पढ़ें: गंभीरी नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत, भैंस चराने गया था मृतक - man drowing in river gambhiri
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर ग्रामीण महिला-पुरुषों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा है. गौरतलब है कि करौली जिले के पांचना बांध से लंबे समय तक छोड़े गए पानी की वजह से गंभीरी नदी में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. अधिक पानी की वजह से बयाना, रूपवास और रुदावल क्षेत्र में भी बाढ़ के हालात हैं. बीते दिनों में बयाना क्षेत्र समेत जिलेभर में नदी और जलाशयों में डूबने से करीब 15से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.