कोटा: नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दुर्घटनाएं रोकने के लिए डिवाइडर पर बनाए गए अनऑथराइज्ड कट को खत्म किया है. ये कट बाइक या अन्य वाहनों को निकालने के लिए बनाए थे. ऐसे 81 अवैध रास्तों को नेशनल हाइवे 52 और 27 के साथ-साथ कोटा बाइपास पर भी हटाया गया है. इन अवैध कट्स की वजह से दुर्घटनाओं की संभावना थी.
बता दें कि इन अवैध कट्स का लोग रोड क्रॉस करने के लिए कर रहे थे. इन कट्स से बाइक, कार, ट्रैक्टर व अन्य वाहन निकालते थे. इनके चलते यातायात प्रभावित होता था. लोग गलत दिशा से क्रॉस कर यातायात में बाधा उत्पन्न करते थे. साथ ही हमेशा दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी.
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, कोटा पीआईयू के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप अग्रवाल का कहना है कि नेशनल हाइवे 27 पर कोटा से भंवरगढ़ तक 104 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में ऐसे 45 अनऑथराइज्ड कट थे. इन सब जगह पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए डिवाइडर के बीच की जगह से मिट्टी की खुदाई करवा दी गई है. ऐसे में यहां से वाहन नहीं निकल सकेंगे. इसके साथ ही नेशनल हाइवे 52 पर देवली से कोटा के बीच 83 किलोमीटर के हिस्से में 26 इस तरह के अनऑथराइज्ड कट थे, जिन्हें हटाया गया है.
पढ़ें: कुचामन के मेगा हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर बिखर गई कार, 4 घायल - Road Accident in Kuchaman City
इसी तरह से कोटा बाइपास और हैंगिंग ब्रिज के आसपास 10 इस तरह के अवैध कट बने हुए थे. जिन्हें जेसीबी से हटाया गया है. प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप अग्रवाल ने अपील की है कि लोग नेशनल हाइवे पर रॉन्ग साइड या फिर डिवाइडर को क्रॉस करते हुए नहीं जाएं. इससे दुर्घटना की संभावनाएं ज्यादा रहती है. साथ ही एक से ज्यादा वाहन दुर्घटना ग्रसित होते हैं. हाइवे पर गति से चल रहे वाहन को अचानक से इस तरह से क्रॉस करने वाले वाहन दुर्घटना को अंजाम दे देते हैं.