ETV Bharat / state

कासम खान की ढाणी में मिला संदिग्ध गुब्बारा, साथ में अटैच है मशीन और एंटीना - BALLOON AT INDO PAK BORDER - BALLOON AT INDO PAK BORDER

SUSPICIOUS BALLOON : भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिले की ग्राम पंचायत भू क्षेत्र में एक संदिग्ध गुब्बारा मिला है. गुब्बारे के साथ सफेद रंग की मशीन और एंटीना लगा है.

कासम खान की ढाणी में मिला संदिग्ध गुब्बारा
कासम खान की ढाणी में मिला संदिग्ध गुब्बारा (ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 24, 2024, 3:40 PM IST

जैसलमेर : भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिले की ग्राम पंचायत भू क्षेत्र में मंगलवार को एक संदिग्ध गुब्बारा मिलने से सनसनी फैल गई. दरअसल, यह गुब्बारा जैसलमेर की भू ग्राम पंचायत की कासम खान की ढाणी में मिला है. गुब्बारा गिरने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जैसलमेर पुलिस ने मौके पर जाकर इसकी जांच शुरू कर दी है.

सदर पुलिस थानाधिकारी बगडू राम ने बताया कि कासम खान की ढाणी के पास गुब्बारा मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम को मौके पर भेजा गया है. साथ ही गुब्बारा मिलने की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि ये गुब्बारा यहां कैसे आया और इस गुब्बारे से जो मशीन जुड़ी है वह क्या है?.

इसे भी पढ़ें. एक दिन पहले हुई तस्कर की गिरफ्तारी और अगले दिन बरामद हुआ पाकिस्तानी गुब्बारा, जानें क्या है इसके पीछे का राज - Pakistani Balloon Recovered

गुब्बारे के साथ एक मशीन और एंटीना : ग्राम पंचायत भू की कासम खान की ढाणी में एक खेत के पास गिरा गुब्बारा सफेद रंग का है. इस गुब्बारे के साथ एक मशीन भी जुड़ी हुई है. मशीन पर कुछ बटन लगे हैं. साथ ही मशीन के साथ एक एंटीना में भी जुड़ा है. गुब्बारा मिलने की सूचना के बाद से पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. संदिग्ध गुब्बारे की जांच की जा रही है. कासम खान की ढाणी के ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार सुबह एक खेत के पास एक गुब्बारा गिरा हुआ मिला. आसपास के लोगों ने मौके पर जाकर गुब्बारे की जांच की. गुब्बारे के साथ एक सफेद कलर की मशीन, एंटीना आदि लगी है.ग्रामीणों ने गुब्बारे कि सूचना जैसलमेर पुलिस को दी है. सदर थाना पुलिस अब गुब्बारे की जांच कर रही है.

जैसलमेर : भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिले की ग्राम पंचायत भू क्षेत्र में मंगलवार को एक संदिग्ध गुब्बारा मिलने से सनसनी फैल गई. दरअसल, यह गुब्बारा जैसलमेर की भू ग्राम पंचायत की कासम खान की ढाणी में मिला है. गुब्बारा गिरने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जैसलमेर पुलिस ने मौके पर जाकर इसकी जांच शुरू कर दी है.

सदर पुलिस थानाधिकारी बगडू राम ने बताया कि कासम खान की ढाणी के पास गुब्बारा मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम को मौके पर भेजा गया है. साथ ही गुब्बारा मिलने की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि ये गुब्बारा यहां कैसे आया और इस गुब्बारे से जो मशीन जुड़ी है वह क्या है?.

इसे भी पढ़ें. एक दिन पहले हुई तस्कर की गिरफ्तारी और अगले दिन बरामद हुआ पाकिस्तानी गुब्बारा, जानें क्या है इसके पीछे का राज - Pakistani Balloon Recovered

गुब्बारे के साथ एक मशीन और एंटीना : ग्राम पंचायत भू की कासम खान की ढाणी में एक खेत के पास गिरा गुब्बारा सफेद रंग का है. इस गुब्बारे के साथ एक मशीन भी जुड़ी हुई है. मशीन पर कुछ बटन लगे हैं. साथ ही मशीन के साथ एक एंटीना में भी जुड़ा है. गुब्बारा मिलने की सूचना के बाद से पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. संदिग्ध गुब्बारे की जांच की जा रही है. कासम खान की ढाणी के ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार सुबह एक खेत के पास एक गुब्बारा गिरा हुआ मिला. आसपास के लोगों ने मौके पर जाकर गुब्बारे की जांच की. गुब्बारे के साथ एक सफेद कलर की मशीन, एंटीना आदि लगी है.ग्रामीणों ने गुब्बारे कि सूचना जैसलमेर पुलिस को दी है. सदर थाना पुलिस अब गुब्बारे की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.