ETV Bharat / city

JEE MAIN 2022: जुलाई सेशन के लिए त्रुटि सुधार कल तक, NTA जून सेशन के रिजल्ट के बाद दोबारा शुरू करेगा ऑनलाइन आवेदन - इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 (JEE main exam 2022) के दूसरे सत्र की परीक्षा जुलाई में होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 21 जुलाई से इसका आयोजन कराएगी. जुलाई सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन में की गई गलतियों में सुधार के लिए रविवार तक का समय नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दिया है.

JEE MAIN 2022
NTA जून सेशन के रिजल्ट के बाद दोबारा शुरू करेगा ऑनलाइन आवेदन
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 11:53 AM IST

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 (JEE main exam 2022) के दूसरे सत्र को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 21 जुलाई से आयोजित करेगी. इसके आवेदन में अगर अभ्यर्थी ने कोई गलती की है तो उसके सुधार का मौका एजेंसी ने दिया है. समय सीमा 3 जुलाई 2022 यानी रविवार तक की तय की गई है. नोटिफिकेशन के अनुसार रविवार रात को 11:50 तक सुधार किया जा सकता है. इसके साथ ही जेईईमेन 2022 जून के परिणाम के बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए 1 या 2 दिन की छूट विद्यार्थियों को दोबारा मिलेगी. यह जानकारी भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिफिकेशन के जरिए दी है.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए दी जाने वाली फीस इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई या क्रेडिट डेबिट कार्ड के जरिए जमा करा सकेंगे. हालांकि विद्यार्थियों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, परमानेंट और कॉरस्पॉडिंग एड्रेस में सुधार की सुविधा नहीं दी गई हैं. नोटिफिकेशन में सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन को ठीक से जांच लेने व जरूरी होने पर त्रुटि सुधार करने की सलाह दी गई है.

पढ़ें. JEE Advanced Exam 2022 की तारीख में होगा बदलाव, अब इस दिन हो सकती है परीक्षा...

पढ़ें- JEE Main 2022: जून सेशन के एडमिट कार्ड नहीं हुए जारी, असमंजस में लाखों विद्यार्थी

देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन का दूसरा सेशन जुलाई में होगा. ऐसे में जून सेशन की प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं व रिकॉर्डेड-रिस्पांस शीट Key जल्द जारी होंगे. नोटिफिकेशन के अनुसार प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं व रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट पर आपत्तियां दर्ज कराने का शेड्यूल भी जल्द जारी कर दिया जाएगा (Paper Analysis JEE MAIN 2022). ये भी बताया कि जून सेशन का परीक्षा परिणाम जारी किए जाने के पश्चात जेईई मेन जुलाई सेशन के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जाएंगे.

त्रुटिसुधार के लिए तीन कैटेगरी में स्टूडेंट्स को बांटा

  • कैटेगरी-1 : जून सेशन के रजिस्टर्ड कैंडिडेट जिन्होंने जुलाई सेशन में भी आवेदन किया है. ये विद्यार्थी कोर्स ऑप्शन, मीडियम ऑफ क्वेश्चन पेपर एग्जामिनेशन सिटीज में आवश्यक सुधार व बदलाव कर सकते हैं.
  • कैटेगरी-2 : सिर्फ जुलाई सेशन में आवेदक व आधार-वेरिफाईड. इन विद्यार्थियों को पर्सनल डिटेल्स, क्वेश्चन पेपर-मीडियम, एग्जामिनेशन सिटी व परिवर्तित कैटेगरी सर्टिफिकेट अपलोड करने की भी सुविधा दी गई है.
  • कैटेगरी-3 : सिर्फ जुलाई सेशन के आवेदक व आधार नान वेरिफाईड. इन विद्यार्थियों को पर्सनल डिटेल्स, क्वेश्चन पेपर -मीडियम, एग्जामिनेशन सिटी व परिवर्तित कैटेगरी सर्टिफिकेट अपलोड करने की भी सुविधा दी गई है.

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 (JEE main exam 2022) के दूसरे सत्र को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 21 जुलाई से आयोजित करेगी. इसके आवेदन में अगर अभ्यर्थी ने कोई गलती की है तो उसके सुधार का मौका एजेंसी ने दिया है. समय सीमा 3 जुलाई 2022 यानी रविवार तक की तय की गई है. नोटिफिकेशन के अनुसार रविवार रात को 11:50 तक सुधार किया जा सकता है. इसके साथ ही जेईईमेन 2022 जून के परिणाम के बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए 1 या 2 दिन की छूट विद्यार्थियों को दोबारा मिलेगी. यह जानकारी भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिफिकेशन के जरिए दी है.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए दी जाने वाली फीस इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई या क्रेडिट डेबिट कार्ड के जरिए जमा करा सकेंगे. हालांकि विद्यार्थियों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, परमानेंट और कॉरस्पॉडिंग एड्रेस में सुधार की सुविधा नहीं दी गई हैं. नोटिफिकेशन में सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन को ठीक से जांच लेने व जरूरी होने पर त्रुटि सुधार करने की सलाह दी गई है.

पढ़ें. JEE Advanced Exam 2022 की तारीख में होगा बदलाव, अब इस दिन हो सकती है परीक्षा...

पढ़ें- JEE Main 2022: जून सेशन के एडमिट कार्ड नहीं हुए जारी, असमंजस में लाखों विद्यार्थी

देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन का दूसरा सेशन जुलाई में होगा. ऐसे में जून सेशन की प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं व रिकॉर्डेड-रिस्पांस शीट Key जल्द जारी होंगे. नोटिफिकेशन के अनुसार प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं व रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट पर आपत्तियां दर्ज कराने का शेड्यूल भी जल्द जारी कर दिया जाएगा (Paper Analysis JEE MAIN 2022). ये भी बताया कि जून सेशन का परीक्षा परिणाम जारी किए जाने के पश्चात जेईई मेन जुलाई सेशन के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जाएंगे.

त्रुटिसुधार के लिए तीन कैटेगरी में स्टूडेंट्स को बांटा

  • कैटेगरी-1 : जून सेशन के रजिस्टर्ड कैंडिडेट जिन्होंने जुलाई सेशन में भी आवेदन किया है. ये विद्यार्थी कोर्स ऑप्शन, मीडियम ऑफ क्वेश्चन पेपर एग्जामिनेशन सिटीज में आवश्यक सुधार व बदलाव कर सकते हैं.
  • कैटेगरी-2 : सिर्फ जुलाई सेशन में आवेदक व आधार-वेरिफाईड. इन विद्यार्थियों को पर्सनल डिटेल्स, क्वेश्चन पेपर-मीडियम, एग्जामिनेशन सिटी व परिवर्तित कैटेगरी सर्टिफिकेट अपलोड करने की भी सुविधा दी गई है.
  • कैटेगरी-3 : सिर्फ जुलाई सेशन के आवेदक व आधार नान वेरिफाईड. इन विद्यार्थियों को पर्सनल डिटेल्स, क्वेश्चन पेपर -मीडियम, एग्जामिनेशन सिटी व परिवर्तित कैटेगरी सर्टिफिकेट अपलोड करने की भी सुविधा दी गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.