इटावा (कोटा). कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र के पीपल्दा रोड पर बुधवार देर शाम को एक व्यक्ति के अचेत पड़े मिलने की सूचना मिली. मौके (Kota Death Case) पर पहुंची थाना पुलिस ने अधेड़ को इटावा अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था. मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था. इटावा थाना अधिकारी रामविलास मीणा के अनुसार पप्पू मोगिया मूलतः सवाई माधोपुर के कुस्तला गांव का निवासी था और वर्तमान में गेंता में रहता था. व्यक्ति बुधवार सुबह घर से निकला था और शाम तक घर नहीं लौटा.
इसके बाद परिजनों को पीपल्दा के पास उसके पड़े होने की सूचना मिली. उसे इटावा के अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक रामचंद्र मीणा ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव का गुरुवार को पीएम करवाया गया तो उसके साथ मारपीट के निशान मिले हैं. वहीं मृतक की पत्नी ने पुलिस में हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया है. ममता बाई ने पुलिस को रिपोर्ट सौंपी जिसमे उसने उसके समाज के 4 नामजद और 1अन्य पर उसके पति को मारने का आरोप लगाया है. मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पढ़ें. Kota Crime News : हाइवे के नजदीक मिला महिला का शव, पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया
जो लेकर पहुंचे अस्पताल उन्हीं पर हत्या का आरोप : बुधवार देर शाम पीपल्दा रोड पर अचेत अवस्था मे पड़े मिले पप्पू मोग्या को 2 व्यक्ति बाइक पर बैठाकर इटावा अस्पताल लाए थे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मृतक की पत्नी ममता बाई मोग्या ने अस्पताल लाने वालों पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.