कोटा. जिले में चल रहे रजवाड़ा क्रिकेट लीग (आरसीएल) सीजन-5 में गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए. इनमें कोटा चंबल टाइगर्स और उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई है. आरसीएल सीजन-5 का फाइनल मैच शुक्रवार सुबह 11:00 बजे जेके पवेलियन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच के दौरान क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और फिल्मी हस्तियां भी मौजूद रहेंगी.
आरसीएल सीजन-5 में गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मैच उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स और चित्तौड़ चेतक के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जेके पवेलियन में आयोजित हुआ. इसमें उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 183 रन बनाया. कप्तान शुभांशु विजय ने 69 और सौरभ सिंह ने 57 रन बनाए. जवाब में खेलने उतरी चित्तौड़ चेतक की टीम 17 ओवर में 95 रनों पर ही सिमट गई. उदयपुर की टीम ने सेमीफाइनल मैच 88 रनों से जीतकर फाइनल में जगह बनाई.
पढ़ें- बिजली की दरों में प्रति यूनिट 10 से 11 फीसदी बढ़ोतरी, उपभोक्ताओं को झटका और उद्योगों को राहत
वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मैच कोटा चंबल टाइगर्स और जोधपुर जोधाना रॉयल्स के बीच खेला गया. कोटा की पूरी टीम 19 ओवर में 135 रन बनाकर आउट हो गई. कोटा की तरफ से आयुष वशिष्ट ने 42 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. जवाबी पारी में 136 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोधपुर जोधाना रॉयल्स की टीम की पूरी पारी ही लड़खड़ा गई. टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और निर्धारित 20 ओवर में 95 रन ही बना सकी. कोटा की टीम ने 40 रनों से मैच जीते हुए फाइनल में जगह बनाई है.
आरसीएल के डायरेक्टर शाहिद अली ने बताया कि शुक्रवार को होने वाले फाइनल मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा, प्रवीण कुमार, अभिनेत्री राधिका कुमार स्वामी, सिंगर अलीकर्ली मिर्जा, अभिनेता जोजो सहित कई लोग शिरकत करेंगे.