भरतपुर : भरतपुर विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने शहर में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. बीडीए शहर में 10 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने जा रहा है. बीडीए ने ई-साइकिल और ई-बाइक प्रोजेक्ट का कार्यादेश जारी कर दिया है. संभवतः इसी माह यह सुविधा शुरू हो जाएगी, जिसमें पर्यटक किफायती शुल्क पर ई बाइक और ई साइकिल से केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान व शहर के प्रमुख ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल घूम सकेंगे.
इन स्थानों पर स्थापित होंगे ईवी स्टेशन : बीडीए सचिव ऋषभ मंडल ने बताया कि ईवी स्टेशन शहर के मुख्य स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे. इनमें विश्वप्रिय शास्त्री पार्क, हीरादास बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और ऐतिहासिक लोहागढ़ किला जैसे 10 स्थान शामिल हैं. इन स्टेशनों से पर्यटक केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, लोहागढ़ किला और अन्य ऐतिहासिक स्थलों का आरामदायक और पर्यावरण-अनुकूल ढंग से भ्रमण कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें - सर्दियों में पर्यटन सीजन शिखर पर, इस साल सर्वाधिक पर्यटक पहुंचे, फरवरी तक सभी होटल फुल - KEOLADEV NATIONAL PARK
पर्यटकों के लिए सुविधाजनक विकल्प : इस परियोजना के तहत कुल 50 ई-साइकिल और 40 ई-बाइक उपलब्ध कराई जाएंगी. ये पर्यावरण के अनुकूल वाहन न केवल पर्यटन को बढ़ावा देंगे, बल्कि शहर में प्रदूषण कम करने में भी मदद करेंगे. किराए पर उपलब्ध ई-साइकिल और ई-बाइक, विशेष रूप से पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों के लिए एक किफायती और टिकाऊ यात्रा का विकल्प साबित होंगी.
इसी माह से सुविधा : परियोजना के तहत सभी 10 ईवी स्टेशनों की स्थापना जनवरी माह में पूरी की जाएगी. बीडीए सचिव ने बताया कि यह कदम शहर के विकास और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए महत्वपूर्ण है.
इसे भी पढ़ें - घना में फिर बदला नियम, अब 6 पर्यटकों पर अनिवार्य होंगे नेचर गाइड - KEOLADEO NATIONAL PARK
पर्यावरण संरक्षण में योगदान : ईवी स्टेशनों की स्थापना और ई-साइकिलिंग प्रोजेक्ट भरतपुर को एक स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह न केवल शहर के पर्यावरण को संरक्षित करेगा, बल्कि पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा. यह परियोजना भरतपुर को एक स्थायी और पर्यावरण के प्रति जागरूक पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में एक बड़ी सफलता साबित होगी.