ETV Bharat / city

कोटा: अकेलगढ़ वाटर फिल्टर प्लांट का जंबो ट्रांसफार्मर जला, पानी के लिए तरसे 75 हजार उपभोक्ता - कोटा न्यूज़

कोटा में जलदाय विभाग के अकेलगढ़ वाटर फिल्टर प्लांट में लगा बिजली का जंबो ट्रांसफार्मर जल गया है. इससे 75 हजार उपभोक्ता पानी के लिए तरस गए हैं. नए ट्रांसफार्मर मंगवाए गए हैं. बुधवार देर रात तक जल आपूर्ति सुचारू होने की संभावना जताई जा रही है.

Jumbo transformer, transformer burnt, जलदाय विभाग, कोटा न्यूज़
कोटा में अकेलगढ़ वाटर फिल्टर प्लांट का जंबो ट्रांसफार्मर जला, पानी की समस्या हुई
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 2:28 AM IST

कोटा. जिले में रावतभाटा रोड स्थित जलदाय विभाग के अकेलगढ़ वाटर फिल्टर प्लांट में बिजली का जंबो ट्रांसफार्मर जल गया है. इस कारण वाटर फिल्टर प्लांट के रॉ- वाटर पंप ठप्प पड़ गए हैं और आधे कोटा शहर की जलापूर्ति बाधित हो गई है. इससे 75 हजार उपभोक्ता पानी के लिए तरस गए हैं.

कोटा में अकेलगढ़ वाटर फिल्टर प्लांट का जंबो ट्रांसफार्मर जला, पानी की समस्या हुई

वहीं, जंबो ट्रांसफार्मर के जलने के बाद जलदाय विभाग नया ट्रांसफार्मर शिफ्ट करके प्लांट को वापस शुरू करने की मशक्कत कर रहा है. बुधवार देर रात तक जल आपूर्ति सुचारू होने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें: श्रीगंगानगर: खाद्य प्रदार्थ की हुई सैंपलिंग, शुद्धता को लेकर सभी व्यापारियों को किया पाबंद

जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहनलाल मीणा के मुताबिक बुधवार सुबह 6.3 एमवीए क्षमता का जंबो ट्रांसफार्मर जल गया. इसके बाद वॉटर फिल्टर प्लांट से शहर की जलापूर्ति बंद है. शहर की जो पानी की टंकियां अकेलगढ़ फिल्टर प्लांट से भर जाती हैं, वो सभी खाली पड़ी हुई हैं. जलदाय विभाग की पाइप लाइनों से पानी नहीं आने से लोग परेशान हो रहे हैं. नए ट्रांसफार्मर मंगवाए गए हैं और जो ट्रांसफॉर्मर जला है, उसे रिपेयर किया जा रहा है.

अधिशासी अभियंता के मुताबिक बुधवार को जला ट्रांसफार्मर साल 2007 में 33/11 जीएसएस प्लांट पर स्थापित किया गया था. करीब 13 साल बाद जाकर ट्रांसफार्मर जला है. जंबो ट्रांसफॉर्मर की कीमत करीब 50 लाख रुपये है. अधिशासी अभियंता ने संभावना जताई है कि बुधवार रात तक नया ट्रांसफार्मर शिफ्ट करके रॉ-वाटर के पंप चला दिए जाएंगे.

पढ़ें: अजमेर: RTI लगाने के बाद निरीक्षण करने पहुंचे जलदाय विभाग के अधिकारी

वहीं, जलदाय विभाग के सूत्रों के मुताबिक रॉ वाटर के पंप चलने के बाद पानी फिल्टर होने में समय लगेगा. दिन भर खाली पड़ी शहर भर की टंकियां भरने और पाइप लाइनों में वापस पानी आने में भी समय लगेगा. ऐसे में अकेलगढ़ फिल्टर प्लांट से लाभान्वित होने वाले जलदाय विभाग के 75 हजार शहरी उपभोक्ताओं को गुरुवार सुबह तक पीने का पानी मिल सकेगा.

कोटा. जिले में रावतभाटा रोड स्थित जलदाय विभाग के अकेलगढ़ वाटर फिल्टर प्लांट में बिजली का जंबो ट्रांसफार्मर जल गया है. इस कारण वाटर फिल्टर प्लांट के रॉ- वाटर पंप ठप्प पड़ गए हैं और आधे कोटा शहर की जलापूर्ति बाधित हो गई है. इससे 75 हजार उपभोक्ता पानी के लिए तरस गए हैं.

कोटा में अकेलगढ़ वाटर फिल्टर प्लांट का जंबो ट्रांसफार्मर जला, पानी की समस्या हुई

वहीं, जंबो ट्रांसफार्मर के जलने के बाद जलदाय विभाग नया ट्रांसफार्मर शिफ्ट करके प्लांट को वापस शुरू करने की मशक्कत कर रहा है. बुधवार देर रात तक जल आपूर्ति सुचारू होने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें: श्रीगंगानगर: खाद्य प्रदार्थ की हुई सैंपलिंग, शुद्धता को लेकर सभी व्यापारियों को किया पाबंद

जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहनलाल मीणा के मुताबिक बुधवार सुबह 6.3 एमवीए क्षमता का जंबो ट्रांसफार्मर जल गया. इसके बाद वॉटर फिल्टर प्लांट से शहर की जलापूर्ति बंद है. शहर की जो पानी की टंकियां अकेलगढ़ फिल्टर प्लांट से भर जाती हैं, वो सभी खाली पड़ी हुई हैं. जलदाय विभाग की पाइप लाइनों से पानी नहीं आने से लोग परेशान हो रहे हैं. नए ट्रांसफार्मर मंगवाए गए हैं और जो ट्रांसफॉर्मर जला है, उसे रिपेयर किया जा रहा है.

अधिशासी अभियंता के मुताबिक बुधवार को जला ट्रांसफार्मर साल 2007 में 33/11 जीएसएस प्लांट पर स्थापित किया गया था. करीब 13 साल बाद जाकर ट्रांसफार्मर जला है. जंबो ट्रांसफॉर्मर की कीमत करीब 50 लाख रुपये है. अधिशासी अभियंता ने संभावना जताई है कि बुधवार रात तक नया ट्रांसफार्मर शिफ्ट करके रॉ-वाटर के पंप चला दिए जाएंगे.

पढ़ें: अजमेर: RTI लगाने के बाद निरीक्षण करने पहुंचे जलदाय विभाग के अधिकारी

वहीं, जलदाय विभाग के सूत्रों के मुताबिक रॉ वाटर के पंप चलने के बाद पानी फिल्टर होने में समय लगेगा. दिन भर खाली पड़ी शहर भर की टंकियां भरने और पाइप लाइनों में वापस पानी आने में भी समय लगेगा. ऐसे में अकेलगढ़ फिल्टर प्लांट से लाभान्वित होने वाले जलदाय विभाग के 75 हजार शहरी उपभोक्ताओं को गुरुवार सुबह तक पीने का पानी मिल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.