अजमेर: मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का काफी प्रचलन है. राजधानी समेत कई जिलों में पतंगबाजी मकर संक्रांति पर विशेषकर होती है. अजमेर शहर में मकर संक्रांति पर पतंगबाजी नही होती, लेकिन जिले के पुष्कर में पतंगबाजी को लेकर जबरदस्त उत्साह रहता है. यहां देसी-विदेशी पर्यटकों ने जमकर पतंगबाजी का आनंद लिया. पतंगबाजी के आनंद से जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत भी अछूते नहीं रहे. मंत्री रावत ने पुष्कर में जमकर पतंग उड़ाई.
मकर संक्रांति का पर्व अजमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. अजमेर में मकर संक्रांति पर जहां लोगों ने दान-पुण्य किया. वहीं, तीर्थ नगरी पुष्कर में मंगलवार सुबह से ही सरोवर में स्नान, धार्मिक अनुष्ठान और दान-पुण्य का दौर जारी है. वहीं, मकर संक्रांति पर पुष्कर में पतंगबाजी का भी जबरदस्त प्रचलन है. पुष्कर के हर घर की छत पर लोग पतंगें उड़ाते नजर आए. वहीं, होटल की छतों पर विदेशी पर्यटकों ने भी जमकर पतंगबाजी की. रंग-बिरंगी पतंगों से पुष्कर का आसमान सराबोर रहा. खास बात यह है कि मौसम ने भी पतंगबाजों का जमकर साथ दिया.
सर्दी के मौसम में खिलती धूप सभी को सुहानी लगी. वहीं, हवा भी तेज होने के बजाय मंद बहने से पतंग उड़ाने में लोगों को ज्यादा मजा आया. पुष्कर में मौजूद कई विदेशी पर्यटकों के लिए पतंगबाजी उनका पहला अनुभव था. आसमान में उड़ती हजारों पतंगों को देखकर विदेशी पर्यटक भी रोमांचित नजर आए. यह तो पतंग उड़ाना बच्चों को बहुत रास आता है, लेकिन पुष्कर में हर उम्र के महिला-पुरुष पतंग उड़ाते हुए ही नहीं दिखे, बल्कि पड़ोसी की पतंग काटने की होड़ मचाते भी दिखे. देर शाम तक लोग छतों पर पतंगबाजी करते रहे. वहीं, तेज आवाज में म्यूजिक भी माहौल बनाने में पीछे नहीं रहा.
पढ़ें : झालावाड़ में काइट फेस्टिवल, 12 फीट की पतंग ने सबका ध्यान खींचा - KITE FESTIVAL IN JHALAWAR
स्पेन के बार्सिलोना से आई बनेसा ने बताया कि पुष्कर में बहुत अच्छा और सुंदर माहौल है. पतंग उड़ाना काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने मजाक में कहा कि म्यूजिक नहीं चल रहा है, बाकि सबकुछ एकदम मस्त है. स्थानीय प्रवीण वर्मा बताते हैं कि हर तरफ खुशी और उल्लास का माहौल है. हर छत से पुष्कर में आतंकवादी हो रही है और विदेशी भी पतंग उड़ाने में पीछे नहीं है. स्थानीय विनोद ओझा बताते हैं कि चारों ओर पुष्कर में पतंगबाजी की धूम मची हुई है. विदेशी पर्यटक भी इस उल्लास और उमंग के पर्व में शामिल है. रंग-बिरंगी पतंग से आसमान सज गया है. पतंगबाजी के लिए मौसम भी साथ दे रहा है.
मंत्री सुरेश सिंह रावत ने उड़ाई पतंग : राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत पुष्कर से विधायक है. लिहाजा, मकर संक्रांति के दिन मंत्री सुरेश सिंह रावत भी पुष्कर में पतंग उड़ाने के लिए पहुंचे. पुष्कर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कमल पाठक समेत स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मंत्री सुरेश सिंह रावत ने जमकर पतंगबाजी का आनंद लिया.