ETV Bharat / state

कोटा में हिस्ट्रीशीटर और बदमाशों की अवैध संपत्तियों पर चला पीला पंजा, करोड़ों की जमीन कराई मुक्त - ILLEGAL PROPERTY DEMOLISHED

कोटा में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और मादक पदार्थ तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी अवैध संपत्ति पर पीला पंजा चलाया.

बदमाशों की अवैध संपत्तियों पर चला पीला पंजा
बदमाशों की अवैध संपत्तियों पर चला पीला पंजा (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 28, 2025, 3:19 PM IST

कोटा : प्रदेश में बदमाशों और अराजकता फैलाने वाले हिस्ट्रीशीटर की संपत्तियों का आकलन और उन पर कार्रवाई की जा रही है. इसी सिलसिले में मंगलवार को कोटा में दो बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है. बदमाशों की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों पर पीला पंजा चलाया गया है. यह कार्रवाई कोटा शहर के आरकेपुरम थाना क्षेत्र के दौलतगंज और आंवली रोजड़ी इलाके में की गई. इस कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपए के बड़े भूखंड पर निर्माण ध्वस्त किए गए और संपत्ति मुक्त कराई गई.

कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि इस कार्रवाई में आरकेपुरम थाना क्षेत्र के अतिरिक्त एसपी कालूराम वर्मा, डीएसपी मनीष शर्मा के अलावा आरकेपुरम, अनंतपुरा, महावीर नगर और रानपुर थाने की पुलिस टीम भी शामिल रही. करीब 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी इस कार्रवाई में शामिल थे, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक और थानाधिकारी भी थे. इसके अलावा, आरएसी बटालियन और वन विभाग की टीम भी मौजूद थी.

बदमाशों की अवैध संपत्तियों पर चला पीला पंजा (ETV Bharat Kota)

इसे भी पढ़ें- थेकड़ा के शिव सागर में चला बुलडोजर, करोड़ों की सरकारी जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त, बीजेपी नेता पर भी कार्रवाई

23 साल की उम्र, 18 आपराधिक मुकदमे : डीएसपी मनीष शर्मा ने जानकारी दी कि शिवराज बटला उर्फ शिवराज आरकेपुरम थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर 2019 में पहला मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद वह अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा और पांच साल में उसके खिलाफ 18 अलग-अलग अपराधों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इनमें एससी-एसटी एक्ट, हत्या के प्रयास, मारपीट सहित कई अन्य धाराएं शामिल हैं. वहीं, अमित उर्फ भाया भी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करता है और उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन दोनों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.

कोटा : प्रदेश में बदमाशों और अराजकता फैलाने वाले हिस्ट्रीशीटर की संपत्तियों का आकलन और उन पर कार्रवाई की जा रही है. इसी सिलसिले में मंगलवार को कोटा में दो बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है. बदमाशों की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों पर पीला पंजा चलाया गया है. यह कार्रवाई कोटा शहर के आरकेपुरम थाना क्षेत्र के दौलतगंज और आंवली रोजड़ी इलाके में की गई. इस कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपए के बड़े भूखंड पर निर्माण ध्वस्त किए गए और संपत्ति मुक्त कराई गई.

कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि इस कार्रवाई में आरकेपुरम थाना क्षेत्र के अतिरिक्त एसपी कालूराम वर्मा, डीएसपी मनीष शर्मा के अलावा आरकेपुरम, अनंतपुरा, महावीर नगर और रानपुर थाने की पुलिस टीम भी शामिल रही. करीब 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी इस कार्रवाई में शामिल थे, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक और थानाधिकारी भी थे. इसके अलावा, आरएसी बटालियन और वन विभाग की टीम भी मौजूद थी.

बदमाशों की अवैध संपत्तियों पर चला पीला पंजा (ETV Bharat Kota)

इसे भी पढ़ें- थेकड़ा के शिव सागर में चला बुलडोजर, करोड़ों की सरकारी जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त, बीजेपी नेता पर भी कार्रवाई

23 साल की उम्र, 18 आपराधिक मुकदमे : डीएसपी मनीष शर्मा ने जानकारी दी कि शिवराज बटला उर्फ शिवराज आरकेपुरम थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर 2019 में पहला मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद वह अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा और पांच साल में उसके खिलाफ 18 अलग-अलग अपराधों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इनमें एससी-एसटी एक्ट, हत्या के प्रयास, मारपीट सहित कई अन्य धाराएं शामिल हैं. वहीं, अमित उर्फ भाया भी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करता है और उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन दोनों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.