ETV Bharat / city

वन विभाग और यूआईटी की संयुक्त कार्रवाई, करोड़ों की जमीन से हटाया कब्जा - अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

कोटा जिले के आंवली रोझड़ी में वन विभाग और यूआईटी की अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार को सयुंक्त कार्रवाई की गई. इसमें करीब 80 से अधिक बाउंड्री और सौ से ऊपर कच्चे-पक्के मकानों को तोड़ा गया.

कोटा की खबर, kota news
कोटा की खबर, kota news
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 8:07 PM IST

कोटा. जिले के आंवली रोझड़ी में संयुक्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणकारियों से करोड़ों की जमीन को मुक्त करवाया गया है. जानकारी के अनुसार अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग की जमीन पर कब्जे कर मकान बना लिए थे. जिससे मंगलवार को यूआईटी और वन विभाग भारी लवाजमे के साथ पहुंच कर अतिक्रमण की कार्रवाई को अंजाम दिया.

वन विभाग और यूआईटी की संयुक्त कार्रवाई

बता दें कि वन विभाग के डीसीएफ रविकांत और यूआईटी के तहसीलदार ने तीन जेसीबी के साथ वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया, जिसमें अतिक्रमणकारियों ने मकान बनाकर रह रहे थे. इसके साथ ही सैकड़ो बाउंड्रियों और मकानों को ध्वस्त किया गया. इसके साथ ही जो लोग मकान बना कर रह रहे थे, उनको विभाग की तरफ से चेतावनी दे कर जल्द खाली करने को कहा गया.

पढ़ें- स्पेशल: अधिकारियों की लापरवाही से खंडहर में तब्दील होते जा रहे जलदाय विभाग के पुराने भवन

वन विभाग के डीएफओ रविकांत ने बताया कि वन भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतें आ रही थी. इसको देखते हुए मंगलवार को इस पर तीन जेसीबी ओर लवाजमे के साथ मिलकर हटाया गया. जिस पर मकान बनाकर कोई नहीं रह रहा था, उसको तोड़े गए है. साथ ही जिन मकानों में लोग रह रहे थे, उनको मकान खाली करने के लिए चेतावनी दे दी गई है. इस कार्रवाई में लगभग 80 बाउंड्री और सौ से ऊपर कच्चे-पक्के मकानों को तोड़ा गया. इसके साथ ही जो लोग मकानों में रह रहे थे, उनको विभाग की ओर से जल्द खाली करवने की चेतावनी दे दी गई है.

कोटा. जिले के आंवली रोझड़ी में संयुक्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणकारियों से करोड़ों की जमीन को मुक्त करवाया गया है. जानकारी के अनुसार अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग की जमीन पर कब्जे कर मकान बना लिए थे. जिससे मंगलवार को यूआईटी और वन विभाग भारी लवाजमे के साथ पहुंच कर अतिक्रमण की कार्रवाई को अंजाम दिया.

वन विभाग और यूआईटी की संयुक्त कार्रवाई

बता दें कि वन विभाग के डीसीएफ रविकांत और यूआईटी के तहसीलदार ने तीन जेसीबी के साथ वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया, जिसमें अतिक्रमणकारियों ने मकान बनाकर रह रहे थे. इसके साथ ही सैकड़ो बाउंड्रियों और मकानों को ध्वस्त किया गया. इसके साथ ही जो लोग मकान बना कर रह रहे थे, उनको विभाग की तरफ से चेतावनी दे कर जल्द खाली करने को कहा गया.

पढ़ें- स्पेशल: अधिकारियों की लापरवाही से खंडहर में तब्दील होते जा रहे जलदाय विभाग के पुराने भवन

वन विभाग के डीएफओ रविकांत ने बताया कि वन भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतें आ रही थी. इसको देखते हुए मंगलवार को इस पर तीन जेसीबी ओर लवाजमे के साथ मिलकर हटाया गया. जिस पर मकान बनाकर कोई नहीं रह रहा था, उसको तोड़े गए है. साथ ही जिन मकानों में लोग रह रहे थे, उनको मकान खाली करने के लिए चेतावनी दे दी गई है. इस कार्रवाई में लगभग 80 बाउंड्री और सौ से ऊपर कच्चे-पक्के मकानों को तोड़ा गया. इसके साथ ही जो लोग मकानों में रह रहे थे, उनको विभाग की ओर से जल्द खाली करवने की चेतावनी दे दी गई है.

Intro:आंवली रोझड़ी में वन विभाग ओर यूआईटी सयुंक्त अतिक्रमण की बड़ी कार्यवाही,वन विभाग ने करोड़ो की जमीन पर अतिक्रमियों से कब्जे से कराया मुक्त

कोटा के आंवली रोझड़ी में सयुक्त कार्यवाही करते हुए अतिक्रमियों से करोड़ो की जमीन को मुक्त करवाया।अतिक्रमियों ने वन विभाग की जमीन परकब्जे कर मकान बना लिए थे।आज यूआईटी ओर वन विभाग भारी लवाजमे के साथ पहुच कर अतिक्रमण की कार्यवाही को अंजाम दिया।

Body:वन विभाग के डीसीएफ रविकांत ओर यूआईटी के तहसीलदार तीन जेसीबी ओर वन विभाग और यूआईटी का भारी लवाजमा के साथ वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया।जिसमें अतिक्रमियों ने मकान बनाकर रह रहे थे।इसके साथ ही सेकड़ो बाउन्ड्रीया व मकानों को ध्वस्त किया।इसके साथ ही जो लोग मकान बना कर रह रहे थे उनको विभाग की तरफ से चेतावनी दे कर जल्द खाली करने को कहा गया।वन विभाग के डीएफओ रविकांत ने बताया कि वन भूमि पर अतिक्रमण की शिकायते आ रही थी इसको देखते हुए आज इस पर तीन जेसीबी ओर लवाजमे के साथ हटाया गया।जिस मकान बनाकर कोई नही रह रहा था उसको तोड़े गए।और जिन मकानों में लोग रह रहे थे।उनको मकान खाली करने के लिए चेतावनी दी है।


Conclusion:वन विभाग ने करीब80 बाउन्ड्री ओर सो से ऊपर कच्चे पक्के मकानों को तोड़ा गया।इसके साथ ही जो लोग मकानों में रह रहे थे उनको विभाग की ओर से जल्द खाली करवने की चेतावनी दी।
बाईट-रविकांत, डीसीएफ, वन विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.