ETV Bharat / city

JEE MAIN 2022: ड्रॉप किए गए चारों सवाल मैथमेटिक्स से, फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रश्नों में NTA ने नहीं मानी गड़बड़ी - Questions dropped in jee main 2022

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 की जून सेशन की फाइनल आंसर की (JEE MAIN 2022 final Answer key) के अनुसार चार प्रश्नों को ड्रॉप किया गया है. ये सभी प्रश्न मैथ्स के हैं जो तीन शिफ्टों में पूछे गए थे. जबकि फिजिक्स और केमिस्ट्री के चैलेंज किए गए प्रश्नों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अस्वीकार किया है.

JEE MAIN 2022
जेईई मेन में मैथ्स के चार सवाल ड्रॉप
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 4:06 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 1:59 PM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन 2022 के जून सेशन की परीक्षा की फाइनल आंसर-की (JEE MAIN 2022 final Answer key) जारी कर दी गई है. इस फाइनल आंसर की के अनुसार मैथ्स के 4 प्रश्नों को ड्रॉप किया गया है. जबकि फिजिक्स और केमिस्ट्री के किसी भी प्रश्न पर किए आपत्ति को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्वीकार नहीं किया.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन जून सेशन की फाइनल आंसर की के अनुसार 3 पारियों की परीक्षा से 4 प्रश्न ड्रॉप किए गए हैं. इसके अनुसार फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय के सभी 12 क्वेश्चन पेपर्स पूरी तरह त्रुटिहीन हैं. मैथमेटिक्स के ड्रॉप किए गए प्रश्नों में वेक्टर्स, डोमेन ऑफ द फंक्शन, एरिया बाउंडेड बाय कर्व्स और ज्योमेट्री में एरिया ऑफ ट्रायंगल से संबंधित हैं.

NTA ने नहीं मानी गड़बड़ी

पढ़ें. JEE MAIN 2022: जून अटेम्प्ट में BE और B.Tech के 4 प्रश्नों में बोनस अंक घोषित... फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार कर सकते हैं स्कोर कार्ड

1080 में से 4 प्रश्न किए गए ड्रॉप : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 12 शिफ्टों में आयोजित की गई बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी (BE and BTech exam) परीक्षा में प्रत्येक में 90 प्रश्न पूछे गए थे. इनमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से 30-30 सवाल आए थे. जिनमें से 25 - 25 प्रश्न तीनों विषय में करने होते हैं. ऐसे में 12 शिफ्टों के अनुसार हर विषय में 360 प्रश्न पूछे गए. आंसर की पर आपत्ति दर्ज होने के बाद इनमें से केवल मैथमेटिक्स के सवाल ही ड्रॉप किए गए हैं. एक्सपर्ट देव शर्मा का कहना है कि इतने बड़े एग्जाम में अगर 4 सवाल ड्रॉप होते हैं, तो भी इस पेपर को हार्ड स्टैंडर्ड का ही माना जाएगा.

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन 2022 के जून सेशन की परीक्षा की फाइनल आंसर-की (JEE MAIN 2022 final Answer key) जारी कर दी गई है. इस फाइनल आंसर की के अनुसार मैथ्स के 4 प्रश्नों को ड्रॉप किया गया है. जबकि फिजिक्स और केमिस्ट्री के किसी भी प्रश्न पर किए आपत्ति को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्वीकार नहीं किया.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन जून सेशन की फाइनल आंसर की के अनुसार 3 पारियों की परीक्षा से 4 प्रश्न ड्रॉप किए गए हैं. इसके अनुसार फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय के सभी 12 क्वेश्चन पेपर्स पूरी तरह त्रुटिहीन हैं. मैथमेटिक्स के ड्रॉप किए गए प्रश्नों में वेक्टर्स, डोमेन ऑफ द फंक्शन, एरिया बाउंडेड बाय कर्व्स और ज्योमेट्री में एरिया ऑफ ट्रायंगल से संबंधित हैं.

NTA ने नहीं मानी गड़बड़ी

पढ़ें. JEE MAIN 2022: जून अटेम्प्ट में BE और B.Tech के 4 प्रश्नों में बोनस अंक घोषित... फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार कर सकते हैं स्कोर कार्ड

1080 में से 4 प्रश्न किए गए ड्रॉप : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 12 शिफ्टों में आयोजित की गई बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी (BE and BTech exam) परीक्षा में प्रत्येक में 90 प्रश्न पूछे गए थे. इनमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से 30-30 सवाल आए थे. जिनमें से 25 - 25 प्रश्न तीनों विषय में करने होते हैं. ऐसे में 12 शिफ्टों के अनुसार हर विषय में 360 प्रश्न पूछे गए. आंसर की पर आपत्ति दर्ज होने के बाद इनमें से केवल मैथमेटिक्स के सवाल ही ड्रॉप किए गए हैं. एक्सपर्ट देव शर्मा का कहना है कि इतने बड़े एग्जाम में अगर 4 सवाल ड्रॉप होते हैं, तो भी इस पेपर को हार्ड स्टैंडर्ड का ही माना जाएगा.

Last Updated : Jul 8, 2022, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.