ETV Bharat / city

CBSE 12वीं के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरीः परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए सीबीएसई ने लाए ये नियम - Rajasthan News

सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड 2021 के परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए एक विशेष व्यवस्था की है. जिसके तहत असंतुष्ट विद्यार्थियों को सभी विषयों की परीक्षा दोबारा देने की आवश्यकता नहीं है, वह एक या एक से अधिक विषयों की परीक्षा दे सकेंगे, जिसका चयन भी खुद विद्यार्थी कर सकेंगे.

CBSE 12वीं के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, Rajasthan News
CBSE 12वीं के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 8:09 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 8:14 PM IST

कोटा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने वैकल्पिक विधि से तैयार किए गए 12वीं बोर्ड 2021 के परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए एक विशेष व्यवस्था की है, जिसके तहत असंतुष्ट विद्यार्थियों को सभी विषयों की परीक्षा दोबारा देने की आवश्यकता नहीं है. वह एक या एक से अधिक विषयों की की परीक्षा दे सकेंगे, जिसका चयन भी खुद विद्यार्थी करेंगे.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी सीबीएसई की मार्किंग से असंतुष्ट हैं, साथ ही तनाव भी महसूस कर रहे हैं. ऐसे में सीबीएसई के नए नोटिफिकेशन से 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी स्वयं को तनावमुक्त महसूस करने लगे हैं. सभी विद्यार्थी संपूर्ण विषयों के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट नहीं थे. कुछ विषय ही ऐसे थे जहां उन्हें आशा अनुरूप अंक प्राप्त नहीं हुए थे. ऐसे में अब यह विद्यार्थी उन्हीं विषयों की परीक्षा देकर जारी किए गए परीक्षा परिणाम में सुधार कर पाएंगे.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में लागू होगा कामराज फार्मूला : ये ताकतवर मंत्री जाएंगे संगठन में...चुनाव जिताने की होगी जिम्मेदारी !

देव शर्मा ने बताया कि यहां विशेष ध्यान रखने योग्य तथ्य है कि किसी विषय विशेष की परीक्षा में सम्मिलित होने के पश्चात विद्यार्थी इस परीक्षा में प्राप्त किए गए अंक भी बोर्ड से ही मान्य किए जाएंगे. इन्हीं अंकों के आधार पर अंतिम परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा.

सीबीएसई, 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच इन विद्यार्थियों की परीक्षा लेगी. इसके साथ ही प्राइवेट और पत्राचार कैटेगरी के विद्यार्थियों के बीच परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिन विद्यार्थियों के सप्लीमेंट्री आई है वह भी परीक्षा में शामिल होंगे, जिसमें कुल 19 विषयों में आयोजित की जाएंगी, जिनकी डेटशीट जल्द ही जारी कर दी जाएगी.

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि इस परीक्षा को लेकर जल्द ही सीबीएससी आवेदन तिथि भी जारी करेगी. नोटिफिकेशन में यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा में शामिल होने के बाद हासिल किए गए प्राप्तांक ही फाइनल माने जाएंगे.

इससे पूर्व आईसीएसई बोर्ड की ओर से भी 1 से 4 अगस्त के मध्य विद्यार्थियों के इम्प्रूवमेंट के लिए आवेदन करने का अवसर दिया गया था. इस परीक्षा में सिर्फ चुनिंदा विद्यार्थियों से ही परीक्षा शुल्क लिया जाएगा. इसमें वे शामिल हैं जिन्होंने पहली बार परीक्षा दी है और रिजल्ट कम्पार्टमेंट रहा है. अन्य सभी आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है.

कोटा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने वैकल्पिक विधि से तैयार किए गए 12वीं बोर्ड 2021 के परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए एक विशेष व्यवस्था की है, जिसके तहत असंतुष्ट विद्यार्थियों को सभी विषयों की परीक्षा दोबारा देने की आवश्यकता नहीं है. वह एक या एक से अधिक विषयों की की परीक्षा दे सकेंगे, जिसका चयन भी खुद विद्यार्थी करेंगे.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी सीबीएसई की मार्किंग से असंतुष्ट हैं, साथ ही तनाव भी महसूस कर रहे हैं. ऐसे में सीबीएसई के नए नोटिफिकेशन से 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी स्वयं को तनावमुक्त महसूस करने लगे हैं. सभी विद्यार्थी संपूर्ण विषयों के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट नहीं थे. कुछ विषय ही ऐसे थे जहां उन्हें आशा अनुरूप अंक प्राप्त नहीं हुए थे. ऐसे में अब यह विद्यार्थी उन्हीं विषयों की परीक्षा देकर जारी किए गए परीक्षा परिणाम में सुधार कर पाएंगे.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में लागू होगा कामराज फार्मूला : ये ताकतवर मंत्री जाएंगे संगठन में...चुनाव जिताने की होगी जिम्मेदारी !

देव शर्मा ने बताया कि यहां विशेष ध्यान रखने योग्य तथ्य है कि किसी विषय विशेष की परीक्षा में सम्मिलित होने के पश्चात विद्यार्थी इस परीक्षा में प्राप्त किए गए अंक भी बोर्ड से ही मान्य किए जाएंगे. इन्हीं अंकों के आधार पर अंतिम परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा.

सीबीएसई, 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच इन विद्यार्थियों की परीक्षा लेगी. इसके साथ ही प्राइवेट और पत्राचार कैटेगरी के विद्यार्थियों के बीच परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिन विद्यार्थियों के सप्लीमेंट्री आई है वह भी परीक्षा में शामिल होंगे, जिसमें कुल 19 विषयों में आयोजित की जाएंगी, जिनकी डेटशीट जल्द ही जारी कर दी जाएगी.

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि इस परीक्षा को लेकर जल्द ही सीबीएससी आवेदन तिथि भी जारी करेगी. नोटिफिकेशन में यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा में शामिल होने के बाद हासिल किए गए प्राप्तांक ही फाइनल माने जाएंगे.

इससे पूर्व आईसीएसई बोर्ड की ओर से भी 1 से 4 अगस्त के मध्य विद्यार्थियों के इम्प्रूवमेंट के लिए आवेदन करने का अवसर दिया गया था. इस परीक्षा में सिर्फ चुनिंदा विद्यार्थियों से ही परीक्षा शुल्क लिया जाएगा. इसमें वे शामिल हैं जिन्होंने पहली बार परीक्षा दी है और रिजल्ट कम्पार्टमेंट रहा है. अन्य सभी आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है.

Last Updated : Aug 2, 2021, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.