कोटा. शहर के राजीव गांधी नगर के गर्ल्स हॉस्टल में रविवार देर रात अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई. गनीमत रही कि, बिल्डिंग के अंदर फायर इक्विपमेंट और एग्जिट सिस्टम मौजूद थे, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया.
बता दे, ABC टावर में गर्ल्स और बॉयस के दो अलग-अलग हॉस्टल बने हुए हैं. रविवार देर रात को गर्ल्स हॉस्टल में छठे माले के एक कमरे में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी फैल गई की कमरा जलकर खाक हो गया.
पढ़ें. सांगोद में हुई सौहार्द संकल्प समिति की बैठक, आपसी भाईचारा को लेकर हुई वार्ता
सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पाया. दमकल कर्मचारियों ने छात्राओं को दूसरे हॉस्टल में निकाल दिया, जिससे वो सुरक्षित निकल गईं.