कोटा. शहर के दादाबाड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइकर्स गैंग का पर्दाफाश किया है. यह गैंग साथ चल रही बाइक सवार को कट मारते और चाकू मारकर घायल कर लूट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
दादाबाड़ी थानाधिकारी ने बताया कि 10 जुलाई को पीड़ित गजराज कश्यप ने दादाबाड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया था कि वह जवाहर नगर पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा कर मोदी कॉलेज की ओर से गुजर रहा था. इसी दौरान एक लाल कलर की पल्सर पर दो लोग आए. इस दौरान बाइक से कट लगाकर गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए. वहीं इस दौरान एक शख्स ने चाकू निकाला और उस पर वार कर दिया.
वहीं मौके पर हंगामा होते देख आसपास के लोग पुहंचे, लेकिन बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने दिए गए रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपी शाहरुख, नाजिम अली उर्फ बिट्टू, शाहदाब हुसैन उर्फ बीड़ी, आशिफ और इरफान उर्फ नोनू को साबरमती इलाके में घूमते हुए गिरफ्तार किया.
इस मामले में दादाबाड़ी पुलिस ने गहनता से तफ्तीश की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिस पर 5 लोगों को बाइक सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. वहीं पुलिस ने बताया कि इनसे पूछताछ कर अन्य वारदातों का पता लगाया जा रहा है. सीआई ताराचंद ने बताया कि इन पांचों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज है.