कोटा. जब मां को बेटे की याद आई तो उसने व्हाट्सएप स्टेटस लिखा 'I Miss You' और कुछ ही घंटे बाद बेटे के मौत की खबर आ गई. श्रीनाथपुरम इलाके में इंजीनियरिंग कॉलेज में सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहे छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र का शव उसके दोस्त के कमरे में फांसी से लटका हुआ मिला है.
बता दें, मृतक जयपुर के सांगानेर निवासी छात्र मोहित कुमार कोटा में श्रीनाथपुरम इलाके में किराए के कमरे में रहकर आरटीयू कॉलेज से सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था. उसका दोस्त कमरे में पहुंचा तो छात्र फांसी पर लटका हुआ मिला. पुलिस को सूचना लगने पर मौके पर पहुंची और छात्र को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. शव को मोर्चरी में रखवाया गया है.
यह भी पढ़ें: 10 साल से पति के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए दर-दर भटक रही महिला, मंत्री से कहा- न्याय नहीं मिला तो कर लूंगी आत्महत्या
मृतक छात्र मोहित मंगलवार देर रात तक उसके दोस्त अंकित मीणा के कमरे में प्रैक्टिकल की तैयारी कर रहा था. उसके साथ अंकित मीणा और अन्य छात्र भी साथ में ही पढ़ाई कर रहे थे. मोहित के मोबाइल पर किसी का कॉल आया और वह बात करते हुए कमरे के बाहर चला गया. फिर कमरे में आकर उसने सोने जाने की बात कहकर वहां से अन्य छात्र के कमरे में चला गया. थोड़ी देर बाद दोस्त ने मोहित को फांसी पर लटका हुआ देखा.
यह भी पढ़ें: प्रेम विवाह करने वाले दंपती ने की आत्महत्या
वहीं परिजनों का कहना है कि मेरा बेटा सुसाइड नहीं कर सकता. मोहित के पिता जोहरी लाल, जयपुर में प्राइवेट मेडिकल कंपनी में कार्य करते हैं. बड़ा बेटा मनीष त्रिपुरा से एनआईटी की तैयार कर रहा है. लॉकडाउन के बाद मोहित 24 फरवरी को कोटा पहुंचा, यहां 14 दिन उसके दोस्त अंकित मीणा के साथ रहने के बाद उसने वहीं कमरा किराए पर ले रखा था. रात को माता-पिता से फोन पर बात हुई. मोहित की मां ने कहा कि 'मेरा बेटा सुसाइड' नहीं कर सकता. उसकी मौत की जांच होनी चाहिए.
आरकेपुरम थाना सीआई रमेश शर्मा ने बताया, श्रीनाथपुरम में छात्र की सुसाइड का मामला आया था, जिसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया है. मृतक के कमरे से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिलने से मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामला दर्जकर अनुसंधान किया जा रहा है.