इटावा (कोटा). जिले के दीगोद उपखंड क्षेत्र के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के मोरपा व सनिजा बावड़ी में प्रशासन ने अतिक्रमण (Encroachment Demolished ) को जेसीबी की मदद से ढहा दिया. कार्रवाई में मोरपा में साढ़े आठ व सनिजा बावड़ी में 23 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
पढ़ें: राजस्थान में राजनीतिक सरगर्मी तेज...पायलट कैंप के विधायक बोले- आगे भी जारी रहेगी लड़ाई
उप खण्ड अधिकारी राजेश डागा ने बताया कि ग्राम मोरपा में कुछ व्यक्तियों ने साढ़े आठ बीघा चारागाह भूमि का अतिक्रमण किया हुआ था. प्रशासन की ओर से अतिक्रमण को हटाकर ग्राम पंचायत मोरपा को सौपने की कार्रवाई की गई, वही बूढ़ादीत थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरुला के ग्राम सनीजा बावड़ी में एसडीएम राजेश डागा की मौजूदगी में 23 बीघा तालाब की भूमि से प्रशासन ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटवाया. ग्राम सनीजा बावड़ी में प्राचीन तालाब की 23 बीघा भूमि स्थित है, जिस पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण किया हुआ था. इस प्राचीन तालाब की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाकर ग्राम पंचायत खैरुला को सौंप दिया गया.
मनरेगा (MANREGA) के माध्यम से तालाब (Pond) की खुदाई करवाई जाएगी, जिससे भू-जल स्तर में भी सुधार होगा. भविष्य में तालाब की भूमि पर अतिक्रमण नहीं हो इसके लिए ग्राम पंचायत को तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए गए. इस मौके पर उप खंड अधिकारी दीगोद राजेश डागा के अतिरिक्त तहसीलदार आमोद माथुर, नायब तहसीलदार सुल्तानपुर भरत कुमार यादव, थानाधिकारी बूढ़ादीत अविनाश मीणा सहित काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही.
वृद्धाश्रम और मनोरोग चिकित्सालय में हो टीकाकरण
चित्तौड़गढ़ जिले में घुमक्कड़ लोगों, संत महात्मा, कैदी, वृद्धाश्रम, भिखारी, मनोरोग चिकित्सालय में कोरोना (Corona) संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है और इसके लिए वैक्सीनेशन कैंप (Corona Vaccination Camp) का आयोजन किया जाय. ये निर्देश कलेक्टर ताराचंद मीणा ने गुरुवार को जारी किए. टीकाकरण करवाने के लिए सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चित्तौड़गढ़ को नोडल अधिकारी बनाया गया है. निर्देशित किया गया है कि चिन्हित समूह को कवरेज प्रदान करने के लिए पहचाने गए सीवीसी पर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाए. जिले में गांव से लेकर शहर तक बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन जिला प्रशासन के साथ मिलकर टीकाकरण शिविरों के आयोजन में सहयोग प्रदान कर रहे हैं.
पढ़ें: पतंजलि को सरसों तेल सप्लाई करने वाली मिल के सैंपल आए, बढ़ सकती हैं बाबा रामदेव की मुश्किलें
चाकसू कस्बे में बांटी राशन किट
चाकसू (जयपुर). देश की सुरक्षा के साथ जरूरतमंदों व गरीबों की सेवा को अपना दायित्व मानकर गुरुवार को चाकसू सीआईएसएफ (CISF) यूनिट के जवानों ने स्थानीय कस्बे में जरूरतमंदों व गरीबों को राशन सामग्री के किट उपलब्ध कराए. यूनिट के सीआई (CI) वी.बी.एस. यादव के नेतृत्व में जवानों ने कस्बे सहित आसपास की बस्तियों में रहने वाले लोगों में राशन सामग्री वितरित की. सीआई वी.बी.एस. यादव ने बताया कि कोरोना महामारी व लॉकडाउन के दौरान ऐसे गरीब व मजदूर जो रोज कमाकर खाते हैं, उनको समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में हमारी यूनिट ने इन जरूरतमंदों की सहायता करने की योजना बनाई है. इस दौरान कस्बे की कच्ची बस्ती सहित गाडिया लौहार, अस्थाई तम्बू में रहने वाले बडी संख्या में परिवारों को राशन सामग्री बाटी गई.