जैसलमेर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती वर्ष और स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शुक्रवार 12 मार्च को जैसलमेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न आयोजन हुए. जिनमें महात्मा गांधी के उपदेशों और आदर्शों पर चलने का संकल्प ग्रहण किया गया. दांडी यात्रा का शुभारंभ गड़सीसर सर्कल से हुआ जहां जिला कलेक्टर आशीष मोदी, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला और पूर्व जिलाप्रमुख अंजना मेघवाल ने यात्रा को हरी झण्डी दिखाई. दांडी यात्रा में जिला अधिकारियों के साथ कांग्रेस के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय लोग भी शामिल हुए.
गांधी दर्शन पर आयोजित हुआ दांडी व्याख्यान कार्यक्रम
दांडी यात्रा गड़सीसर से आरंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई गांधी दर्शन पहुंचकर समारोह में परिवर्तित हो गई, जहां आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत दांडी व्याख्यान का कार्यक्रम हुआ.
गांधी के एकादश नियमों का करें पालन
इस दौरान नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने आजादी के अमृत महोत्सव पर विचार व्यक्त करते हुए महात्मा गांधीजी के एकादश नियमों का पालन करते-कराते हुए राष्ट्र विकास में समर्पित भागीदारी का आह्वान किया. गांधीवादी विचारक और खादी कार्यकर्ता राजूराम प्रजापत ने दांडी यात्रा पर व्याख्यान देते हुए दांडी यात्रा और महात्मा गांधी की अहम भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी. आरंभ में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक रूपचन्द सोनी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए दांडी यात्रा की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला.
पढ़ें- जैसलमेर: ऊंट पालकों ने अधिकारियों पर लगाया लाखों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप
गांधी प्रतिमा को नमन, पुष्पान्जलि अर्पित
इससे पूर्व दांडी यात्रा के गांधी दर्शन स्थल पहुंचने पर नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलेक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह, उप जिलाप्रमुख डॉ. बी.के. बारूपाल, पूर्व जिलाप्रमुख अंजना मेघवाल, गांधी दर्शन समिति के सह संयोजक रूपचन्द सोनी, समाजसेवी राधेश्याम कल्ला आदि ने गांधीजी की मूर्ति को सूत की घुण्डी पहनाई और पुष्पांजलि अर्पित की.