ETV Bharat / city

कोटा: दुष्कर्म का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव...थाने में हड़कंप - दुष्कर्म के आरोपी कोरोना पॉजिटिव

कोटा में एक दुष्कर्म का आरोपी कोरोना पॉजिटिव आया है, जिसे अनंतपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं, आरोपी के पॉजिटिव आने के बाद थाने में हड़कंप मच गया है.

Kota news, Corona positive, accused of rape
दुष्कर्म का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 12:44 PM IST

कोटा. जिले में कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 676 पर पहुंच गया है. वहीं, पॉजिटिव सूची में एक दुष्कर्म का आरोपी भी शामिल है, जिसे अनंतपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जेल भेजने के पहले उसकी कोरोना जांच करवाई गई थी, जिसमें वह पॉजिटिव आया है. जिसके बाद पूरे थाने में हड़कंप मच गया है.

दुष्कर्म का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव

आरोपी बीते 2 दिनों से अनंतपुरा थाने में ही बंद था. इसके अलावा छावनी इलाके से 35 वर्ष की दो महिलाओं के अलावा एक 45 वर्ष की और एक 60 वर्षीय वृद्धा भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिली है. गोविंद नगर निवासी 20 वर्षीय युवक और 26 वर्षीय नंदा की बाड़ी निवासी युवती संक्रमित पाई गई है.

जानकारी के अनुसार अनंतपुरा थाना पुलिस ने 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया था, जो कि खेड़ली फाटक एरिया का निवासी है. युवक हॉस्टल भी चलाता है, साथ ही डांस क्लासेज भी संचालित करता है. उसने एक युवती से दोस्ती होने के बाद दुष्कर्म किया था. युवती की शिकायत पर उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें- भरतपुर: अवैध वसूली करने वाला दलाल निकला DIG के परिवार का करीबी, साथ में ही लिए थे कोरोना सैंपल

इसके बाद पुलिस ने उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था. जेल भेजने से पहले मंगलवार को उसका कोरोना वायरस टेस्ट करवाया गया, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया है. आरोपी युवक को अस्पताल ले जाने, गिरफ्तार और कोर्ट में पेश करने वाले कई पुलिसकर्मी संपर्क में आए थे. ऐसे में पूरे थाने में अब हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, संपर्क में आए पुलिसकर्मी अब क्वॉरेंटाइन किए जा सकते हैं.

कई आरोपी आ चुके हैं कोरोना की चपेट में...

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी गिरफ्तार आरोपियों की कोरोना वायरस के बाद ही जेल में दाखिला कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसके चलते सभी आरोपियों की जांच होती है. अब तक करीब 6 आरोपी कोरोना संक्रमित जिले में मिल चुके हैं. इनमें लोहा चोर, रेत माफिया और अन्य आरोपी शामिल हैं. सभी आरोपियों के कोरोना वायरस आने के बाद उन्हें अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया जाता है. वहां पर कंफर्म नेगेटिव आने के बाद ही उसे जेल भेजा जा रहा है.

कोटा. जिले में कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 676 पर पहुंच गया है. वहीं, पॉजिटिव सूची में एक दुष्कर्म का आरोपी भी शामिल है, जिसे अनंतपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जेल भेजने के पहले उसकी कोरोना जांच करवाई गई थी, जिसमें वह पॉजिटिव आया है. जिसके बाद पूरे थाने में हड़कंप मच गया है.

दुष्कर्म का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव

आरोपी बीते 2 दिनों से अनंतपुरा थाने में ही बंद था. इसके अलावा छावनी इलाके से 35 वर्ष की दो महिलाओं के अलावा एक 45 वर्ष की और एक 60 वर्षीय वृद्धा भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिली है. गोविंद नगर निवासी 20 वर्षीय युवक और 26 वर्षीय नंदा की बाड़ी निवासी युवती संक्रमित पाई गई है.

जानकारी के अनुसार अनंतपुरा थाना पुलिस ने 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया था, जो कि खेड़ली फाटक एरिया का निवासी है. युवक हॉस्टल भी चलाता है, साथ ही डांस क्लासेज भी संचालित करता है. उसने एक युवती से दोस्ती होने के बाद दुष्कर्म किया था. युवती की शिकायत पर उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें- भरतपुर: अवैध वसूली करने वाला दलाल निकला DIG के परिवार का करीबी, साथ में ही लिए थे कोरोना सैंपल

इसके बाद पुलिस ने उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था. जेल भेजने से पहले मंगलवार को उसका कोरोना वायरस टेस्ट करवाया गया, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया है. आरोपी युवक को अस्पताल ले जाने, गिरफ्तार और कोर्ट में पेश करने वाले कई पुलिसकर्मी संपर्क में आए थे. ऐसे में पूरे थाने में अब हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, संपर्क में आए पुलिसकर्मी अब क्वॉरेंटाइन किए जा सकते हैं.

कई आरोपी आ चुके हैं कोरोना की चपेट में...

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी गिरफ्तार आरोपियों की कोरोना वायरस के बाद ही जेल में दाखिला कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसके चलते सभी आरोपियों की जांच होती है. अब तक करीब 6 आरोपी कोरोना संक्रमित जिले में मिल चुके हैं. इनमें लोहा चोर, रेत माफिया और अन्य आरोपी शामिल हैं. सभी आरोपियों के कोरोना वायरस आने के बाद उन्हें अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया जाता है. वहां पर कंफर्म नेगेटिव आने के बाद ही उसे जेल भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.