ETV Bharat / city

कोटा के दोनों नगर निगमों में कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा: राजीव अग्रवाल - Board of Congress in both municipal corporations of Kota

कोटा दक्षिण से कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी राजीव अग्रवाल ने कहा कि दोनों नगर निगम में कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा. उन्होंने कहा कि जीते हुए निर्दलीय पार्षद कांग्रेस के साथ आएंगे.

Board of Congress in both municipal corporations of Kota,  Kota Municipal Corporation News
दोनों नगर निगमों में बनेगा कांग्रेस का बोर्ड
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 9:21 PM IST

कोटा. कांग्रेस ने दक्षिण विधानसभा में राजीव अग्रवाल को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है. राजव अग्रवाल ने गुरुवार को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी और पीसीसी सचिव डॉ. जफर मोहम्मद के साथ नगर निगम पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया.

दोनों नगर निगमों में बनेगा कांग्रेस का बोर्ड

इस दौरान उन्होंने कहा कि मंत्री शांति धारीवाल पूरा प्रयास कर रहे हैं, वे दोनों नगर निगम में बोर्ड बनवा देंगे. पार्षदों की गणित को लेकर उन्होंने कहा कि निर्दलीय पार्षद मंत्री शांति धारीवाल के साथ हैं और निश्चित रूप से कोटा दक्षिण में भी कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा. उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि जीते हुए निर्दलीय पार्षद कांग्रेस के साथ आएंगे.

पढ़ें- महेश जोशी ने भाजपा महापौर प्रत्याशी पर की अभद्र टिप्पणी, ऐसी महिला महापौर बन गई तो जयपुर का क्या हाल होगा?

निर्दलीय पार्षदों की विचारधारा बीजेपी का है, इस पर राजीव अग्रवाल ने कहा कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर सब को विश्वास है. वह कांग्रेस को ही समर्थन करेंगे. नामांकन भरवाने पहुंचे कांग्रेस के नेताओं में विधायक पूनम गोयल, पीसीसी सचिव शिवकांत नंदवाना, पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी अरुण भार्गव, किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विकास शर्मा और कोटा उत्तर से मेयर की दावेदार मंजू मेहरा मौजूद थी. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने कहा कि कोटा दक्षिण में भी कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा.

कांग्रेस भी अपने पार्षदों को ले गई जयपुर

भाजपा ने कोटा दक्षिण के अपने पार्षदों की बाड़ेबंदी मध्य प्रदेश के उज्जैन में की है. इसी तरह कांग्रेस भी अपने पार्षदों को कोटा से जयपुर ले गई है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला को सौंपी है. सांखला भी जयपुर पहुंच गए हैं. साथ ही पार्षदों को कहां पर रुकवाना है, इसकी भी पूरी व्यवस्था की जा रही है. हालांकि, कोटा में पार्षद अलग-अलग गुटों में विभाजित हैं, ऐसे में उन्हें अलग-अलग अपने वाहनों से रवाना कर दिया गया है.

कोटा. कांग्रेस ने दक्षिण विधानसभा में राजीव अग्रवाल को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है. राजव अग्रवाल ने गुरुवार को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी और पीसीसी सचिव डॉ. जफर मोहम्मद के साथ नगर निगम पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया.

दोनों नगर निगमों में बनेगा कांग्रेस का बोर्ड

इस दौरान उन्होंने कहा कि मंत्री शांति धारीवाल पूरा प्रयास कर रहे हैं, वे दोनों नगर निगम में बोर्ड बनवा देंगे. पार्षदों की गणित को लेकर उन्होंने कहा कि निर्दलीय पार्षद मंत्री शांति धारीवाल के साथ हैं और निश्चित रूप से कोटा दक्षिण में भी कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा. उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि जीते हुए निर्दलीय पार्षद कांग्रेस के साथ आएंगे.

पढ़ें- महेश जोशी ने भाजपा महापौर प्रत्याशी पर की अभद्र टिप्पणी, ऐसी महिला महापौर बन गई तो जयपुर का क्या हाल होगा?

निर्दलीय पार्षदों की विचारधारा बीजेपी का है, इस पर राजीव अग्रवाल ने कहा कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर सब को विश्वास है. वह कांग्रेस को ही समर्थन करेंगे. नामांकन भरवाने पहुंचे कांग्रेस के नेताओं में विधायक पूनम गोयल, पीसीसी सचिव शिवकांत नंदवाना, पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी अरुण भार्गव, किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विकास शर्मा और कोटा उत्तर से मेयर की दावेदार मंजू मेहरा मौजूद थी. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने कहा कि कोटा दक्षिण में भी कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा.

कांग्रेस भी अपने पार्षदों को ले गई जयपुर

भाजपा ने कोटा दक्षिण के अपने पार्षदों की बाड़ेबंदी मध्य प्रदेश के उज्जैन में की है. इसी तरह कांग्रेस भी अपने पार्षदों को कोटा से जयपुर ले गई है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला को सौंपी है. सांखला भी जयपुर पहुंच गए हैं. साथ ही पार्षदों को कहां पर रुकवाना है, इसकी भी पूरी व्यवस्था की जा रही है. हालांकि, कोटा में पार्षद अलग-अलग गुटों में विभाजित हैं, ऐसे में उन्हें अलग-अलग अपने वाहनों से रवाना कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.