कोटा. शहर में दो दिनों से सर्दी बढ़ने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो रहा है. ऐसे में शहर में शुक्रवार को बादल छाए रहने से सूरज नहीं निकला और जम्मू कश्मीर में हुई बर्फबारी के चलते हवाओ में ठंडक होने से लोगों की धूजणी छुड़ा दी.
लोगों को गर्म कपड़े पहने पर मजबूर कर दिया. वहीं लोगों का कहना है कि सर्दी का सितम बढ़ने से वाहन चलाने में परेशानी आ रही है. वहीं गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं. सर्दी बढ़ने के साथ ही स्कूली बच्चों को भी गर्म कपड़ों में लिपेटकर स्कूल छोड़ा जा रहा था.
पूर्वी उत्तर में लगातार बर्फबारी से ठंडी हवाओं का जोर बना हुआ है. इससे आगे और सर्दी बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार आगे सर्दी का कहर तेज होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं दो दिनों में पारा और भी लुढ़क सकता है.
पढ़ेंः धौलपुर में अचानक बदला मौसम का मिजाज, रिमझिम बारिश से वातावरण में घुली ठंडक
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हो रही बर्फबारी का असर राजस्थान के पूर्वी क्षेत्र में भी दिखने लगा है. बादल छाए रहने से, कोहरे के आगोश ने शहर को जकड़ रखा है. इसके साथ ही ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार शहर का तापमान लगातार गिर रहा है. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि आगे बूंदाबांदी के साथ सर्दी का कहर बढ़ सकता है.