कोटा. झालावाड़ ले जाकर गैंग रेप के मामले में पुलिस लगातार आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनमें तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है.
कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया, गिरफ्तार आरोपियों में झालावाड़ निवासी शाहरुख उर्फ सन्नाटा है, जो कि झालावाड़ से ही गिरफ्तार किया गया है. मामले में अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं चार नाबालिग निरुद्ध हुए हैं. पुलिस का कहना है, अभी इस मामले में और भी आरोपी पूछताछ में सामने आ सकते हैं, जिनकी जल्द गिरफ्तारी होगी. बापर्दा गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पीड़िता के सामने शिनाख्त के लिए परेड करवाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: सुकेत मामलाः भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने की सख्त कार्रवाई की मांग
पांच दिन में पेश किया जाएगा चालान
कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया, इस पूरे मामले को केस ऑफिसर स्कीम के तहत लिया जाएगा, जिसमें केस ऑफिसर सीईओ रामगंजमंडी मनजीत सिंह को बनाया गया है. उनके साथ इस पूरे मामले में जांच और अनुसंधान के लिए एसएचओ सुकेत रामपाल शर्मा और एसएचओ रामगंजमंडी हरीश भारती सहित नौ कार्मिक लगाए गए हैं. इसमें पांच दिन में ही अनुसंधान पूरा कर जल्दी चालान पेश किया जाएगा. वहीं न्यायालय से यह मांग की जाएगी कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.
यह भी पढ़ें: सुकेत मामले पर पुलिस का पहला एक्शन: एसएचओ नारायण लाल लाइन हाजिर और एएसआई बाबूलाल निलंबित
एक आरोपी को हुआ कोविड- 19
नाबालिग से गैंग रेप के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी को कोविड- 19 संक्रमण हो गया है. ऐसे में उसको अब अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा, जो भी आरोपी गिरफ्तार किए जा रहे हैं. उनकी कोविड- 19 की जांच करवाना आवश्यक है. इसी के चलते सभी आरोपों की जांच करवाई गई थी, जिनमें एक पॉजिटिव निकला है. साथ ही इस मामले में आरोपी महिला बुलबुल उर्फ पूजा जैन सहित अधिकांश आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.