कोटा. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई जयपुर में अंजाम दी है. यह कार्रवाई राजस्थान के औषधि नियंत्रण संगठन के साथ संयुक्त रूप से की गई है. जिसमें करीब 2 करोड़ रुपए की नशीली दवाओं का जखीरा मिला है. जिन्हें केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने जब्त कर लिया है.
इस पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए नारकोटिक्स उप आयुक्त राजस्थान विकास जोशी ने बताया कि उन्हें औषध नियंत्रण संगठन जयपुर में सूचना दी थी कि जयपुर में नंदपुरी गुर्जर की थड़ी इलाके में नरेंद्र नगर स्वेज फार्म स्थित यूनिवर्सल डिस्ट्रीब्यूटर के परिसर में बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं का जखीरा उन्हें मिला है.
पढ़ें: ...जब बिन दुल्हन बैरंग लौटी बारात
ऐसे में टीम को कोटा से जयपुर भेजा गया था, जहां पर 1200 बोतल कोडीन फास्फेट (कफ सिरप) की मिली है. साथ ही करीब 11 लाख 64 हजार टेबलेट ट्रामाडोल और 20 लाख 40 हजार टेबलेट अल्प्राजोलम की बरामद हुए हैं. जिन्हें सीधे तौर पर नशे के रूप में उपयोग किया जा रहा था, यह प्रतिबंधित दवाएं हैं.
साथ ही डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन पर ही बाजार में मिल सकती हैं. साथ ही इनके खरीद वह बेचान का पूरा ब्यौरा रखना होता है, लेकिन जहां पर यह दवा मिली है, वहां पर क्रय विक्रय संबंधी वैध दस्तावेज भी नहीं थे. ऐसे में दवा को सीज कर लिया गया है. उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया कि यूनिवर्सल डिस्ट्रीब्यूटर का मालिक मनीष परिहार सूचना मिलने के चलते मौके से फरार हो गया, लेकिन अवैध नशीली दवाओं को खुर्द नहीं कर सका है.
युवाओं को दी जा रही थी नशे के डोज
साथ ही उन्होंने साफ तौर पर अंदेशा जताया कि युवाओं को नशे की डोज के रूप में इन दवाओं का उपयोग किया जा रहा था. वहीं प्रारंभिक तौर की पड़ताल में सामने आया है कि यूनिवर्सल डिस्ट्रीब्यूटर इन दवाओं को दिल्ली के आसपास से खरीदा था और यूपी के छोटे-छोटे कस्बों में बेचने के लिए भेजा जा रहा था.
पढ़ें- जोधपुर: बालेसर में सिहांदा गांव की सरहद में मिले पैंथर के पद चिन्ह, वन विभाग की टीम कर रही तलाश
साथ ही मौके से कई बिल मिले हैं, जिनमें इन दवाओं को डिलीवर्ड भी दिखा दिया गया था. जबकि यह दवाइयां पैकिंग होकर यूनिवर्सल डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम में पड़ी हुई थी. इस पूरी कार्रवाई में नारकोटिक्स विभाग के अधीक्षक राजेंद्र कुमार और मुकेश खत्री, निरीक्षक आरके चौधरी, पंकज कुमार, विपिन कुमार गुप्ता, सुचित्रा कुमारी, वाहन चालक मुकेश मीणा और राजेश शामिल थे. इसके अलावा औषधि नियंत्रण संगठन के वचन सिंह मीणा, अशोक कुमार, नवीन कुमार, महेश चंद ब्याडवाल, राम प्रसाद कुमावत, अमन ठाकुर और सिंधु कुमारी शामिल थे.