ETV Bharat / city

हाडौती में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर, कोटा में हाईवे 70 पानी से जाम - हाईवे 70 न्यूज

कोटा के इटावा की और जाने वाले स्टेट हाईवे 70 कोटा-इटावा-श्योपुर राजमार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग नाले में जोरदार पानी की आवक हुई है. जिससे बाढ़ के हालात बन गए हैं. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

हाडौती में झमाझम बारिश से उफने नदी नाले, स्टेट हाइवे 70 हुआ अवरुद्ध
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 1:00 PM IST

कोटा. हाडौती में लगातार हो रही बारिश के चलते अब खेतों का पानी सड़को पर आने लगा है. जिसके कारण कोटा जिला मुख्यालय से इटावा की और जाने वाले स्टेट हाईवे 70 कोटा-इटावा-श्योपुर राजमार्ग पर मारवाड़ा चौकी के पास पढ़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग नाले में जोरदार पानी की आवक हुई है. जिसके चलते कोटा-सुल्तानपुर-इटावा मार्ग बाधित हो गया है.

हाडौती में झमाझम बारिश से उफने नदी नाले, स्टेट हाइवे 70 हुआ अवरुद्ध

पढ़ें- JK LIVE: जम्मू-कश्मीर को मिले विशेषाधिकार खत्म, राष्ट्रपति की भी मंजूरी

नाले की पुलिया पर करीब 2 फिट पानी की चादर चल रही है. जिसके बाद भी वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर इस नाले का पार कर रहे है. वहीं कोटा इटावा मार्ग पर पढ़ने वाले इस नाले में पानी की आवक होने के बाद भी कैथून क्षेत्र की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है. जिसके चलते वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर नाले को पार करते नजर आ रहे है. वहीं कोटसुआ,चंद्रावला और डोबरली जियाहेड़ी गांवों के बीच पढ़ने वाले नालो में भी जोरदार पानी की आवक होने से इन गांवो का आपसी संपर्क कट गया है.

पढ़े- जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटने से यह-यह होगा...

हाडौती में झमाझम बारिश का दिख रहा असर
हाडौती में लगातार हो रही बारिश के बाद जहां छोटे छोटे नालों में उफान आने के चलते लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं हाडौती की प्रमुख नदियां चम्बल, कालीसिंध और पार्वती नदियों में भी पानी की आवक हुई है.

कोटा. हाडौती में लगातार हो रही बारिश के चलते अब खेतों का पानी सड़को पर आने लगा है. जिसके कारण कोटा जिला मुख्यालय से इटावा की और जाने वाले स्टेट हाईवे 70 कोटा-इटावा-श्योपुर राजमार्ग पर मारवाड़ा चौकी के पास पढ़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग नाले में जोरदार पानी की आवक हुई है. जिसके चलते कोटा-सुल्तानपुर-इटावा मार्ग बाधित हो गया है.

हाडौती में झमाझम बारिश से उफने नदी नाले, स्टेट हाइवे 70 हुआ अवरुद्ध

पढ़ें- JK LIVE: जम्मू-कश्मीर को मिले विशेषाधिकार खत्म, राष्ट्रपति की भी मंजूरी

नाले की पुलिया पर करीब 2 फिट पानी की चादर चल रही है. जिसके बाद भी वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर इस नाले का पार कर रहे है. वहीं कोटा इटावा मार्ग पर पढ़ने वाले इस नाले में पानी की आवक होने के बाद भी कैथून क्षेत्र की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है. जिसके चलते वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर नाले को पार करते नजर आ रहे है. वहीं कोटसुआ,चंद्रावला और डोबरली जियाहेड़ी गांवों के बीच पढ़ने वाले नालो में भी जोरदार पानी की आवक होने से इन गांवो का आपसी संपर्क कट गया है.

पढ़े- जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटने से यह-यह होगा...

हाडौती में झमाझम बारिश का दिख रहा असर
हाडौती में लगातार हो रही बारिश के बाद जहां छोटे छोटे नालों में उफान आने के चलते लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं हाडौती की प्रमुख नदियां चम्बल, कालीसिंध और पार्वती नदियों में भी पानी की आवक हुई है.

Intro:हाडौती में लगातार बारिश से उफने नदी नाले
चंबल,कालीसिंध,पार्वती नदीयो में तेजी से बढ़ रही पानी की आवक
मारवाड़ा चोकी रेलवे पुलिया के नाले में आया उफान
नाले में उफान से अवरुद्ध हुआ स्टेट हाइवे 70 कोटा-इटावा राजमार्ग
नाले के दोनो और वाहनों की लगी लंबी कतारेBody:हाडौती में लगातार होरही बारिश के चलते अब खेतो का पानी सड़को पर आने लगा है जिसके कारण कोटा जिला मुख्यालय से इटावा की और आने वाले स्टेट हाइवे 70 कोटा- इटावा-श्योपुर राजमार्ग पर मारवाड़ा चौकी के पास पढ़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग नाले में जोरदार पानी की आवक हुई है जिसके चलते कोटा -सुल्तानपुर-इटावा मार्ग बाधित हुआ है वही इस नाले की पुलिया पर करीब 2,2फिट पानी की चादर चल रही है जिसके बाद भी वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर इस नाले को पार कर रहे है वही कोटा इटावा मार्ग पर पढ़ने वाले इस नाले में पानी की आवक होने के बाद भी न तो कैथून क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची है और ना ही दीगोद थाने का लवाजमा जिसके चलते वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर नाले को पार करते नजर आ रहे है वही कोटसुआ,चंद्रावला व डोबरली जियाहेड़ी गांवो के बीच पढ़ने वाले नॉलो में भी जोरदार पानी की आवक होने से इन गांवो का आपसी संपर्क कट गया हैConclusion:हाडौती में झमाझम बारिश का दिख रहा असर
हाडौती में लगातार होरही बारिश के बाद जहाँ छोटे छोटे नॉलो में उफान आने के चलते लोगो को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही हाडौती की प्रमुख नदियाँ चम्बल,कालीसिंध व पार्वती नदियों में भी पानी की आवक हुई है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.