कोटा. हाडौती में लगातार हो रही बारिश के चलते अब खेतों का पानी सड़को पर आने लगा है. जिसके कारण कोटा जिला मुख्यालय से इटावा की और जाने वाले स्टेट हाईवे 70 कोटा-इटावा-श्योपुर राजमार्ग पर मारवाड़ा चौकी के पास पढ़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग नाले में जोरदार पानी की आवक हुई है. जिसके चलते कोटा-सुल्तानपुर-इटावा मार्ग बाधित हो गया है.
पढ़ें- JK LIVE: जम्मू-कश्मीर को मिले विशेषाधिकार खत्म, राष्ट्रपति की भी मंजूरी
नाले की पुलिया पर करीब 2 फिट पानी की चादर चल रही है. जिसके बाद भी वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर इस नाले का पार कर रहे है. वहीं कोटा इटावा मार्ग पर पढ़ने वाले इस नाले में पानी की आवक होने के बाद भी कैथून क्षेत्र की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है. जिसके चलते वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर नाले को पार करते नजर आ रहे है. वहीं कोटसुआ,चंद्रावला और डोबरली जियाहेड़ी गांवों के बीच पढ़ने वाले नालो में भी जोरदार पानी की आवक होने से इन गांवो का आपसी संपर्क कट गया है.
पढ़े- जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटने से यह-यह होगा...
हाडौती में झमाझम बारिश का दिख रहा असर
हाडौती में लगातार हो रही बारिश के बाद जहां छोटे छोटे नालों में उफान आने के चलते लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं हाडौती की प्रमुख नदियां चम्बल, कालीसिंध और पार्वती नदियों में भी पानी की आवक हुई है.