कोटा. शहर में कोरोना संक्रमण से एक महिला की मौत हो गई थी. जिसके शव को कैलाशपुरी कब्रिस्तान में दफन करने पर लोगों ने आपत्ति जताई. इस पर कलेक्टर ने आदेश देकर महिला के शव को प्रताप कॉलोनी के कब्रिस्तान में दफन करवाया.
बता दें कि महिला कोरोना पॉजिटिव थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला के शव को कैलाशपुरी कब्रिस्तान में दफनाने की बात पर स्थानीय निवासियों ने कब्रिस्तान संघन बस्ती के बीच होने से संक्रमण फैलने की आशंका जताते हुए इसका विरोध किया था. जिसके बाद जिला कलेक्टर के आदेश पर प्रताप कॉलोनी कब्रिस्तान में दफनाया गया.
ये पढ़ें-COVID- 19 से मौतः नहीं मिली दो गज जमीन, लोगों ने जताया विरोध
बता दें कैलाशपुरी कब्रिस्तान सघन बस्ती के बीच होने से संक्रमण के खतरे को लेकर आस पास को लोग डर गए. स्थानीय लोगों ने जिला कलेक्टर को प्रार्थना पत्र लिखकर शव अन्य कब्रिस्तान में दफन करने की मांग रखी.कैलाशपुरी, शास्त्री कॉलोनी और बापू कॉलोनी के निवासियों ने इसका विरोध जताया. पॉजिटिव महिला को प्रताप कॉलोनी के कब्रिस्तान में दफना दिया गया.