कोटा. बारां जिले में जिला परिषद के चुनाव में भाजपा का बहुमत होते हुए भी जिला प्रमुख खनन व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी और कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला जैन भाया बनी हैं. भाजपा के प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने इसे खनन मंत्री की ओर से की गई खरीद-फरोख्त बता दिया.
भाया की पत्नी उर्मिला जैन के क्रॉस वोटिंग के सहारे जिला प्रमुख (Baran Zila Pramukh election) बनने के बाद बारां में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपद्रव मचाया और सांसद कार्यालय पर पत्थर फेंके. यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और छबड़ा के विधायक प्रताप सिंह सिंघवी को भी निशाने पर लिया.
भाजपा के राजस्थान प्रभारी और राष्ट्रीय मंत्री अरुण सिंह ने इस मामले में एक कमेटी गठित कर दी है. कोटा में भाजपा के प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल, हाड़ौती के संगठन प्रभारी और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी दौरे पर आए थे. यहां पर दोनों ही नेताओं ने इसे गलत बताया है. गोठवाल ने इसे खनन मंत्री की ओर से की गई खरीद-फरोख्त बता दिया.
गोठवाल से मीडिया ने पूछा कि बीजेपी अनुशासित होने की बात करती है. ऐसे में उनके सदस्य को कैसे गुमराह किया गया और कार्यकर्ताओं ने सांसद कार्यालय पर पत्थरबाजी की. इस पर गोठवाल ने कहा कि सदस्य के घर कांग्रेस के लोग गए और उसके परिवारजनों को धमकाया गया. जिसके बाद डरकर उसने क्रॉस वोटिंग की. उन्होंने कहा कि यह पड़ताल कमेटी करेगी कि ये सब कैसे हुआ. साथ ही कहा कि पार्टी की तरफ से अगर कोई गलती हुई है, तो इस मामले में सुधार भी पार्टी ही करेगी.
इस मामले पर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि जिला अध्यक्ष, प्रभारी और चुनाव प्रभारी से बातचीत हुई है. यह गंभीर विषय है. पहले भी इस तरह की घटना हुई है. कमेटी पार्टी की तरफ से जाएगी और बातचीत करेगी. इस मामले में पूरा संज्ञान लेगी. भारतीय जनता पार्टी के लिए यह घटना काफी गंभीर है, क्योंकि बहुमत होने के बाद भी जिला प्रमुख नहीं बना है.
आपको बता दें कि भाजपा ने आज समन्वय कार्यक्रम की शुरुआत की है. जिसमें भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी के लिए राशि एकत्रित करेंगे. यह कार्यक्रम पहले जिला, फिर मंडल और उसके बाद बूथ स्तर पर आयोजित किया जाएगा. इस बारे में भी दोनों नेताओं ने जानकारी दी.