कोटा. जिले के महावीर नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 28 मोटरसाइकिल, 7 स्कूटी और 20 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. बरामद किए गए वाहनों और मोबाइल की कीमत 17 लाख रुपए से अधिक बताई गई है.
कोटा शहर एसपी गौरव यादव ने बताया कि मामले में प्रेम नगर प्रथम निवासी महेंद्र बैरागी और झालावाड़ की पनवाड़ निवासी राकेश मेहरा को गिरफ्तार किया गया है. दोनों बाइक चोर गिरोह के सरगना हैं और अब तक 50 से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. दोनो आरोपियों ने शहर के महावीर नगर, जवाहर नगर, दादाबाड़ी, अनंतपुरा सहित रेलवे कॉलोनी थाना इलाकों से बाइक और मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया.
पढ़ें- जयपुरः मोबाइल लूट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद
एसपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों से कई और वारदातों के खुलासे होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि कोटा पुलिस मोबाइल और बाइक चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है. फिलहाल, महावीर नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
मोबाइल लूट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार...
राजधानी जयपुर में आए दिन मोबाइल लूट की वारदातें हो रही है. जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी ओमवीर सैनी है. आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जोकि हाल किराएदार के रूप में विश्वकर्मा इलाके में रह रहा था.