ETV Bharat / city

कोटा नगर निगम का बंटवारा शुरू, उत्तर और दक्षिण नगर निगम में कर्मचारियों की संख्या तय - kota news

कोटा नगर निगम में मौजूदा अधिकारियों-कर्मचारियों को कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण नगर निगम में बांटने का कार्य भी शुरू हो गया. इंजीनियरिंग विंग और सफाई कर्मचारियों को छोड़कर बाकी क्लेरीकल स्टॉफ और अधिकारियों का बंटवारा किया जा चुका है. कोटा उत्तर नगर निगम में 1938 और कोटा दक्षिण नगर निगम में 2078 कर्मचारी अधिकारी होंगे. साथ ही 130 नए पद की स्वीकृति भी कोटा को मिल चुकी है.

कोटा न्यूज, kota news
बंटवारे का काम हुआ शुरू
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 5:46 PM IST

कोटा. नगर निगम चुनाव की आचार संहिता लगने के साथ ही कोटा नगर निगम में मौजूदा अधिकारियों - कर्मचारियों को कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण नगर निगम में बांटने का कार्य भी शुरू हो गया. इंजीनियरिंग विंग और सफाई कर्मचारियों को छोड़कर बाकी क्लेरीकल स्टॉफ और अधिकारियों का बंटवारा किया जा चुका है.

बंटवारे का काम हुआ शुरू

कोटा उत्तर नगर निगम में 1938 और कोटा दक्षिण नगर निगम में 2078 कर्मचारी अधिकारी होंगे. साथ ही 130 नए पद की स्वीकृति भी कोटा को मिल चुकी है. निगम में जो 697 परंपरागत पद चल रहे थे, उनकी आवश्यकता खत्म करने की अधिकारियों अनुशंसा डीएलबी से की थी, जिसे भी डीएलबी ने मंजूरी दे दी है. आचार संहिता लगने के साथ ही निगम चुनाव की तैयारियों में जुट गया. इस संबंध में रनिंग कार्यों की लिस्ट तैयार करने को लेकर आचार संहिता के पालन से संबंधित के आदेश जारी किए गए हैं.

यह विभाग रहेंगे कॉमन

नगर निगम में कुछ विभाग दोनों निगमों के अनुसार कम ही चलेंगे, जिनमें इन डिपार्टमेंट की बिल्डिंग कॉमन रहेगी. कॉमन गैरेज, गैरेजपूल, अग्निशमन, महिला प्रकोष्ठ, संयुक्त विधि परामर्शी, हिंदू धर्मशाला, महिला हॉस्टल, लाइब्रेरी डीटीपी, गौशाला, काइन हाउस का उपयोग और कार्य कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण नगर निगम में संयुक्त रूप से किया जाएगा.

यह भी पढे़ं- संतोष की 'गुहार' सुनो 'सरकार', वो पढ़ना चाहती है, परिजन भेजना चाहते हैं ससुराल


इन डिपार्टमेंट में निगम का अलग-अलग काम होगा

निगम प्रशासक वासुदेव मालावत ने आदेश जारी कर राजस्व अनुभाग कार्मिक फर्स्ट, कार्मिक सेकंड, जन स्वास्थ्य, निर्माण, मुख्य हेल्पलाइन, भवन निर्माण, नियमन लॉ सेक्शन, अतिक्रमण, गोशाला, विद्युत, अकाउंट्स, उद्यान, आरटीआई संपर्क पोर्टल, खाद्य सुरक्षा, रिकॉर्ड रूम, सामान्य स्टोर, कैश विभाग, नल विभाग, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, महापौर, आयुक्त, उपायुक्त और अतिरिक्त उपायुक्त का स्टॉफ अलग-अलग चलेंगे.

यह भी पढ़ें- उदयपुर की चमत्कारी माता जो करती हैं अग्निस्नान



अधिकारियों के कार्यों का भी होगा विभाजन

प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यों का विभाजन भी नगर निगम द्वारा करके अंतिम स्वीकृति के लिए डीएलबी को भेज दिया गया है. इसमें दोनों नगर निगम के आयुक्त वर्तमान में वासुदेव मालावत ही रहेंगे. दोनों के उपायुक्त का जिम्मा भी एक ही उपायुक्त राजपाल सिंह शेखावत को दे दिया गया. कोटा दक्षिण का अतिरिक्त आयुक्त कीर्ति राठौड़ और उत्तर का अतिरिक्त आयुक्त अशोक त्यागी को बनाया गया है.

कोटा. नगर निगम चुनाव की आचार संहिता लगने के साथ ही कोटा नगर निगम में मौजूदा अधिकारियों - कर्मचारियों को कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण नगर निगम में बांटने का कार्य भी शुरू हो गया. इंजीनियरिंग विंग और सफाई कर्मचारियों को छोड़कर बाकी क्लेरीकल स्टॉफ और अधिकारियों का बंटवारा किया जा चुका है.

बंटवारे का काम हुआ शुरू

कोटा उत्तर नगर निगम में 1938 और कोटा दक्षिण नगर निगम में 2078 कर्मचारी अधिकारी होंगे. साथ ही 130 नए पद की स्वीकृति भी कोटा को मिल चुकी है. निगम में जो 697 परंपरागत पद चल रहे थे, उनकी आवश्यकता खत्म करने की अधिकारियों अनुशंसा डीएलबी से की थी, जिसे भी डीएलबी ने मंजूरी दे दी है. आचार संहिता लगने के साथ ही निगम चुनाव की तैयारियों में जुट गया. इस संबंध में रनिंग कार्यों की लिस्ट तैयार करने को लेकर आचार संहिता के पालन से संबंधित के आदेश जारी किए गए हैं.

यह विभाग रहेंगे कॉमन

नगर निगम में कुछ विभाग दोनों निगमों के अनुसार कम ही चलेंगे, जिनमें इन डिपार्टमेंट की बिल्डिंग कॉमन रहेगी. कॉमन गैरेज, गैरेजपूल, अग्निशमन, महिला प्रकोष्ठ, संयुक्त विधि परामर्शी, हिंदू धर्मशाला, महिला हॉस्टल, लाइब्रेरी डीटीपी, गौशाला, काइन हाउस का उपयोग और कार्य कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण नगर निगम में संयुक्त रूप से किया जाएगा.

यह भी पढे़ं- संतोष की 'गुहार' सुनो 'सरकार', वो पढ़ना चाहती है, परिजन भेजना चाहते हैं ससुराल


इन डिपार्टमेंट में निगम का अलग-अलग काम होगा

निगम प्रशासक वासुदेव मालावत ने आदेश जारी कर राजस्व अनुभाग कार्मिक फर्स्ट, कार्मिक सेकंड, जन स्वास्थ्य, निर्माण, मुख्य हेल्पलाइन, भवन निर्माण, नियमन लॉ सेक्शन, अतिक्रमण, गोशाला, विद्युत, अकाउंट्स, उद्यान, आरटीआई संपर्क पोर्टल, खाद्य सुरक्षा, रिकॉर्ड रूम, सामान्य स्टोर, कैश विभाग, नल विभाग, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, महापौर, आयुक्त, उपायुक्त और अतिरिक्त उपायुक्त का स्टॉफ अलग-अलग चलेंगे.

यह भी पढ़ें- उदयपुर की चमत्कारी माता जो करती हैं अग्निस्नान



अधिकारियों के कार्यों का भी होगा विभाजन

प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यों का विभाजन भी नगर निगम द्वारा करके अंतिम स्वीकृति के लिए डीएलबी को भेज दिया गया है. इसमें दोनों नगर निगम के आयुक्त वर्तमान में वासुदेव मालावत ही रहेंगे. दोनों के उपायुक्त का जिम्मा भी एक ही उपायुक्त राजपाल सिंह शेखावत को दे दिया गया. कोटा दक्षिण का अतिरिक्त आयुक्त कीर्ति राठौड़ और उत्तर का अतिरिक्त आयुक्त अशोक त्यागी को बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.