ETV Bharat / city

एनटीए अधिकारी बन कर छात्रों के साथ हो रही ठगी, एनटीए ने दिया सतर्क रहने का सुझाव - कोटा लेटेस्ट न्यूज

एनटीए के अधिकारियों के नाम पर विद्यार्थियों व अभिभावकों को नीट-यूजी-2020 की ओएमआर-शीट में हेरफेर करने के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ फ्रॉड हेरफेर के जरिए परीक्षार्थी के वांछित मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं. इस पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभिभावकों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

kota news, fraud with students
एनटीए अधिकारी बन कर छात्रों के साथ हो रही ठगी
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 8:49 PM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शनिवार को एक नोटिस जारी कर विद्यार्थियों व अभिभावकों को मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी व जालसाजी कर रहे लोगों से सावधान रहने के लिए आगाह किया है. एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एजेंसी को यह शिकायत प्राप्त हुई है कि कुछ लोग एजेंसी के अधिकारी बनकर विद्यार्थियों व अभिभावकों को नीट-यूजी-2020 की ओएमआर-शीट में हेरफेर करने की बात कह रहे हैं.

kota news, fraud with students
एनटीए अधिकारी बन कर छात्रों के साथ हो रही ठगी

साथ ही यह लोग इस हेरफेर के जरिए परीक्षार्थी के वांछित मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं. इस पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभिभावकों को सतर्क रहने की सलाह दी है और उन्होंने कहा एनटीए का कोई भी अधिकारी या कार्मिक सीधे अभिभावकों से संपर्क नहीं करता है.

पढ़ें- वायरल वीडियो का सच: छत्तीसगढ़ का निकला RUHS अस्पताल का वीडियो, अब होगी कार्रवाई

एनटीए ने जारी किए गए नोटिफिकेशन में स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें लगातार मेल से इस तरह की शिकायतें अभिभावकों और परीक्षार्थियों की तरफ से मिल रही थी. जिसमें फोन से संपर्क कर खुद को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से होना बताते हुए ओएमआर शीट में बदलाव कर टॉप रैंकिंग वाले मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिलाने की बात कही जा रही है.

वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति विशेष को एनटीए विद्यार्थियों से सीधा संपर्क साधने की इजाजत नहीं देती है. जिन लोगों के कॉल आ रहे हैं. इन व्यक्तियों का एजेंसी से कोई लेना देना नहीं है. एजेंसी विद्यार्थी से किसी भी प्रकार का संपर्क ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ही करती है. ऐसी स्थिति में अभिभावकों व विद्यार्थियों को ऐसे समाजकंटकों से दूर रहने की आवश्यकता है.

पढ़ें-जेपी नड्डा की नई टीम में वसुंधरा राजे, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत प्रदेश के चार बड़े नेताओं को मिली जगह

देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए नोटिस में विद्यार्थियों व अभिभावकों को सलाह दी गई है कि यदि कोई व्यक्ति या संस्था विद्यार्थी से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के संबंध में संपर्क करती है, तो वे तुरंत इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें. एजेंसी को भी सूचित करें. एजेंसी ने ऐसे समाज कंटकों के विरुद्ध पुलिस कंप्लेंट दर्ज करा दी है.

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शनिवार को एक नोटिस जारी कर विद्यार्थियों व अभिभावकों को मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी व जालसाजी कर रहे लोगों से सावधान रहने के लिए आगाह किया है. एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एजेंसी को यह शिकायत प्राप्त हुई है कि कुछ लोग एजेंसी के अधिकारी बनकर विद्यार्थियों व अभिभावकों को नीट-यूजी-2020 की ओएमआर-शीट में हेरफेर करने की बात कह रहे हैं.

kota news, fraud with students
एनटीए अधिकारी बन कर छात्रों के साथ हो रही ठगी

साथ ही यह लोग इस हेरफेर के जरिए परीक्षार्थी के वांछित मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं. इस पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभिभावकों को सतर्क रहने की सलाह दी है और उन्होंने कहा एनटीए का कोई भी अधिकारी या कार्मिक सीधे अभिभावकों से संपर्क नहीं करता है.

पढ़ें- वायरल वीडियो का सच: छत्तीसगढ़ का निकला RUHS अस्पताल का वीडियो, अब होगी कार्रवाई

एनटीए ने जारी किए गए नोटिफिकेशन में स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें लगातार मेल से इस तरह की शिकायतें अभिभावकों और परीक्षार्थियों की तरफ से मिल रही थी. जिसमें फोन से संपर्क कर खुद को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से होना बताते हुए ओएमआर शीट में बदलाव कर टॉप रैंकिंग वाले मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिलाने की बात कही जा रही है.

वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति विशेष को एनटीए विद्यार्थियों से सीधा संपर्क साधने की इजाजत नहीं देती है. जिन लोगों के कॉल आ रहे हैं. इन व्यक्तियों का एजेंसी से कोई लेना देना नहीं है. एजेंसी विद्यार्थी से किसी भी प्रकार का संपर्क ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ही करती है. ऐसी स्थिति में अभिभावकों व विद्यार्थियों को ऐसे समाजकंटकों से दूर रहने की आवश्यकता है.

पढ़ें-जेपी नड्डा की नई टीम में वसुंधरा राजे, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत प्रदेश के चार बड़े नेताओं को मिली जगह

देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए नोटिस में विद्यार्थियों व अभिभावकों को सलाह दी गई है कि यदि कोई व्यक्ति या संस्था विद्यार्थी से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के संबंध में संपर्क करती है, तो वे तुरंत इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें. एजेंसी को भी सूचित करें. एजेंसी ने ऐसे समाज कंटकों के विरुद्ध पुलिस कंप्लेंट दर्ज करा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.