ETV Bharat / city

Illegal liquor recovered in Kota: बारां-झालावाड़ मेगा हाईवे पर कार्रवाई, 13 लाख का शराब बरामद - Action on Baran Jhalawar Mega Highway

कोटा पुलिस ने मंगलवार को एक ट्रक से 440 पेटी अवैध शराब बरामद (Illegal liquor recovered in Kota) किया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Illegal liquor recovered in Kota
Illegal liquor recovered in Kota
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 1:49 PM IST

कोटा. जिले की ग्रामीण पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए 440 पेटी अवैध शराब बरामद (Illegal liquor recovered in Kota) किया है. इस अवैध शराब की कीमत करीब 13 लाख रुपए है. इसका परिवहन एक ट्रक में किया जा रहा था. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और ट्रक भी जब्त कर लिया है. दोनों आरोपी कोटा जिले के ही निवासी हैं.

बपावरकलां थाना अधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से शराब के संबंध में सूचना मिली थी. ऐसे में मेगा हाईवे बारां-झालावाड़ पर नाकेबंदी (Action on Baran Jhalawar Mega Highway) की गई और वाहनों की चेकिंग की गई. इस दौरान थाने के सामने से ही सोमवार देर रात 9:00 बजे एक ट्रक गुजर रहा था, जिस रोककर पूछताछ की गई. इस पर ट्रक चालक और खलासी दोनों संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए.

पढ़ें- Truck Loot In Jaipur: कार सवार लुटेरों ने चालक को बंधक बनाकर ट्रक से फेंका, फिर गाड़ी लूटकर फरार

इसके बाद पुलिसकर्मियों ने ट्रक की जांच की, जिसमें शराब का जखीरा बरामद हुआ. बाद में इन पेटियों को खोल कर देखा गया तो उनमें भारी मात्रा में शराब मिली. पेटियों में करीब 21,120 पव्वे मिले. पुलिस ने बताया कि आरोपियों में ट्रक चालक अनंतपुरा कोटा शहर के अमरकुआं निवासी देवलाल गुर्जर और खलासी मोडक के कुकड़ाकलां निवासी गजेंद्र सिंह राजपूत है.

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने प्रारंभिक रूप से बारां से शराब लाना बताया है, जिसको झालावाड़ में सप्लाई देना था. पुलिस अब आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कोटा. जिले की ग्रामीण पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए 440 पेटी अवैध शराब बरामद (Illegal liquor recovered in Kota) किया है. इस अवैध शराब की कीमत करीब 13 लाख रुपए है. इसका परिवहन एक ट्रक में किया जा रहा था. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और ट्रक भी जब्त कर लिया है. दोनों आरोपी कोटा जिले के ही निवासी हैं.

बपावरकलां थाना अधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से शराब के संबंध में सूचना मिली थी. ऐसे में मेगा हाईवे बारां-झालावाड़ पर नाकेबंदी (Action on Baran Jhalawar Mega Highway) की गई और वाहनों की चेकिंग की गई. इस दौरान थाने के सामने से ही सोमवार देर रात 9:00 बजे एक ट्रक गुजर रहा था, जिस रोककर पूछताछ की गई. इस पर ट्रक चालक और खलासी दोनों संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए.

पढ़ें- Truck Loot In Jaipur: कार सवार लुटेरों ने चालक को बंधक बनाकर ट्रक से फेंका, फिर गाड़ी लूटकर फरार

इसके बाद पुलिसकर्मियों ने ट्रक की जांच की, जिसमें शराब का जखीरा बरामद हुआ. बाद में इन पेटियों को खोल कर देखा गया तो उनमें भारी मात्रा में शराब मिली. पेटियों में करीब 21,120 पव्वे मिले. पुलिस ने बताया कि आरोपियों में ट्रक चालक अनंतपुरा कोटा शहर के अमरकुआं निवासी देवलाल गुर्जर और खलासी मोडक के कुकड़ाकलां निवासी गजेंद्र सिंह राजपूत है.

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने प्रारंभिक रूप से बारां से शराब लाना बताया है, जिसको झालावाड़ में सप्लाई देना था. पुलिस अब आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.