बीकानेर. खत्म होते लॉकडाउन के साथ ही बीकानेर में धीरे-धीरे अब कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को भी यहां 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. दिन में आई पहली रिपोर्ट में 7 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिनमें से 3 शहर के रहने वाले हैं. जबकि, ग्रामिण क्षेत्र नोखा में 4 लोग पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, देर रात आई दूसरी रिपोर्ट में ग्रामीण क्षेत्र नापासर के 2 लोग पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में यहां कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 103 हो गई है.
शहर के अंदरूनी क्षेत्र में रहने वाले जो लोग गुरुवार को पॉजिटिव मिले है, वो पुर्व में संक्रमित मिले व्यक्ति के संपर्क में आए थे. वहीं, नापासर में पॉजिटिव मिले दोनों व्यक्तिों में भी एक दिन पहले संक्रमित मिले व्यक्ति से संक्रमण फैला है. दरअसल, पूरे लॉकडाउन अवधि के दौरान बीकानेर में कोरोना नियंत्रण में रहा. लेकिन अब खत्म होते लॉकडाउन के साथ यहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. यहां बुधवार और गुरुवार को सिर्फ दो दिन में कुल 17 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. वहीं, पिछले 4 दिन की बात करें तो यहां, 25 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
पढ़ेंः गिरने से गर्दन में आई थी चोट...खो दी थी चलने फिरने की शक्ति...एक ऑपरेशन ने बदल दी जिंदगी
ऐसे में अब प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. शहर के कई हिस्सों में कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं, चिकित्सा प्रशासन ने भी अब पहले से ज्यादा एहतियात बरतना शुरू कर दिया है.