कोटा. जिले के कुन्हाड़ी थाना इलाके में जमीन के मामले को लेकर 18 नवंबर को युवकों ने नया गांव निवासी भरत वाल्मीकि के ऊपर लाठियों और गंडासे से हमला कर घायल कर दिया था, जिसकी एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया. इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने भरत वाल्मीकि के हमलावरों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
कुन्हाड़ी थाना सीआई गंगा सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज की है. घटना के आरोपियों की तलाश में विशेष टीम गठित की हुई थी, जिसने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में भरत वाल्मीकि की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने से धारा 302 भी जोड़ दी गई है. टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. जिसके चलते आज 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 2 नाबालिक डिटेन किए हैं.
पढ़ें- बाड़मेर : पक्ष में वोट नहीं डालने पर बुजुर्ग महिला से मारपीट करने का आरोप, मामला दर्ज
इस मामले में मुख्य आरोपी अनिल कुमार पुत्र रामभरोसे, करण उर्फ कालू पुत्र पप्पू लाल, रोहित पुत्र दौलतराम, सुमित पुत्र रघुवीर, अर्जुन पुत्र गोपाल व रवि पुत्र पप्पू को गिरफ्तार किया गया और घटना में शामिल दो बाल अपचारियों को भी डिटेन किया गया है. मुख्य आरोपी अनिल कुमार के खिलाफ हत्या के प्रयास, अवैध हथियार, जबरन वसूली, मारपीट के कुल 13 मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.