ETV Bharat / city

कोटाः जलदाय विभाग के पास झाड़ियों में दिखा 15 फिट लंबा अजगर

कोटा के रावतभाटा रोड स्थित जलदाय विभाग के अकेलगढ़ हेडक्वाटर में मंगलवार शाम अजगर दिखने से हड़कंप मच गया. इस पर वन्यजीव प्रेमी गोविंद शर्मा और नगर निगम की रेस्कयू टीम को सूचना दी गई.

15 फिट लंबा अजगर, 15 fit long dragon
15 फिट लंबा अजगर
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 9:14 PM IST

कोटा. जलदाय विभाग के हेडक्वाटर में मंगवार को पंप हाउस के बाहर उगी झाड़ियों में करिब 15 फिट लंबा अजगर दिखने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद वन्यजीव प्रेमी गोविंद शर्मा और नगर निगम की रेस्कयू टीम को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची दोनों टीमों ने अजगर को करीब दो घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद रेस्कयू किया.

जलदाय विभाग के पास झाड़ियों में दिखा 15 फिट लंबा अजगर

पढ़ें: मौसम विभाग का अनुमान, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में छाया रह सकता है घना कोहरा

नगर निगम रेस्कयू टीम के गोताखोर विष्णु श्रंगी ने बताया कि सूचना मिली थी कि जलदाय विभाग के अकेलगढ़ में पम्प हाउस के पास एक अजगर दिखा. इस पर मौके पर पहुँच कर वन्यजीव प्रेमी गोविंद शर्मा के साथ अजगर को पकड़कर सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा गया. उन्होंने बताया कि अजगर की लंबाई करीब 15 फिट थी और उसका वजन करीब 50 किलो था.

कोटा. जलदाय विभाग के हेडक्वाटर में मंगवार को पंप हाउस के बाहर उगी झाड़ियों में करिब 15 फिट लंबा अजगर दिखने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद वन्यजीव प्रेमी गोविंद शर्मा और नगर निगम की रेस्कयू टीम को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची दोनों टीमों ने अजगर को करीब दो घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद रेस्कयू किया.

जलदाय विभाग के पास झाड़ियों में दिखा 15 फिट लंबा अजगर

पढ़ें: मौसम विभाग का अनुमान, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में छाया रह सकता है घना कोहरा

नगर निगम रेस्कयू टीम के गोताखोर विष्णु श्रंगी ने बताया कि सूचना मिली थी कि जलदाय विभाग के अकेलगढ़ में पम्प हाउस के पास एक अजगर दिखा. इस पर मौके पर पहुँच कर वन्यजीव प्रेमी गोविंद शर्मा के साथ अजगर को पकड़कर सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा गया. उन्होंने बताया कि अजगर की लंबाई करीब 15 फिट थी और उसका वजन करीब 50 किलो था.

Intro:जलदाय विभाग के हेडक्वार्टर के पंप हाउस के बाहर उगी झाड़ियों में15 फिट लंबा अजगर दिखने से कर्मचारियों में हड़कंप मचा।
कोटा के रावतभाटा रोड़ स्थित जलदाय विभाग के अकेलगढ़ हेडक्वाटर में आज शाम अजगर दिखने पर हड़कंप मच गया।इस पर वन्यजीव प्रेमी गोविंद शर्मा व नगर निगम की रेस्कयू टीम को सूचना दी।सूचना पर मोके पर पहुच कर अजगर को रेस्कयू कर वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ा।अजगर के रेस्कयू करने में करिब दो घँटे लगे।
Body:जलदाय विभाग के हेडक्वाटर में आज पंप हाउस के बाहर उगी झाड़ियों में करिब15 फिट लंबा अजगर दिखने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।वही वन्यजीव प्रेमी गोविंद शर्मा और नगर निगम की रेस्कयू टीम को सूचना की।सूचना पर दोनों टीमो ने अजगर को देख कर रेस्कयू किया।परन्तु झाड़ियां बड़ी होने से रेस्कयू में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।बड़ी मुश्किल के बाद करीब दो घँटे कड़ी मश्क्कत के बाद अजगर का रेस्कयू किया गया।
नगर निगम रेस्कयू टीम के गोताखोर विष्णु श्रंगी ने बताया कि आज सूचना मिली थी कि जलदाय विभाग के अकेलगढ़ में पम्प हाउस के पास एक अजगर दिखा इस पर मोके पर पहुँच कर वन्यजीव प्रेमी गोविंद शर्मा के साथ बड़ी बड़ी झाड़ियां होने से करीब दो घंटे रेस्कयू कर उसको पकड़कर सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा उन्होंने बताया कि अजगर की लंबाई करीब15 फिट थी और उसका वजन करीब50 किलो का था।

Conclusion:अजगर के पकड़े जाने के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
बाईट-विष्णु श्रंगी, गोताखोर, नगर निगम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.