कोटा. जलदाय विभाग के हेडक्वाटर में मंगवार को पंप हाउस के बाहर उगी झाड़ियों में करिब 15 फिट लंबा अजगर दिखने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद वन्यजीव प्रेमी गोविंद शर्मा और नगर निगम की रेस्कयू टीम को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची दोनों टीमों ने अजगर को करीब दो घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद रेस्कयू किया.
पढ़ें: मौसम विभाग का अनुमान, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में छाया रह सकता है घना कोहरा
नगर निगम रेस्कयू टीम के गोताखोर विष्णु श्रंगी ने बताया कि सूचना मिली थी कि जलदाय विभाग के अकेलगढ़ में पम्प हाउस के पास एक अजगर दिखा. इस पर मौके पर पहुँच कर वन्यजीव प्रेमी गोविंद शर्मा के साथ अजगर को पकड़कर सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा गया. उन्होंने बताया कि अजगर की लंबाई करीब 15 फिट थी और उसका वजन करीब 50 किलो था.