कोटा. संभाग अब तक कोरोना वायरस के खतरे से बचा हुआ था, लेकिन सोमवार को अचानक से कोटा में भी कोरोना का विस्फोट हुआ है और एक ही दिन में 10 कोरोना वायरस के पॉजिटिव आए हैं.
जानकारी के अनुसार एक मरीज सुबह पॉजिटिव आया था, जिसकी रिपोर्ट उसकी मौत के बाद सामने आई थी. वहीं इस मामले के बाद नौ अन्य पॉजिटिव शाम को आए हैं, जिनमें आठ मृतक के परिजन हैं.
वहीं एक अन्य युवक भी जो कि मकबरा थाना क्षेत्र के घंटाघर निवासी है. वह भी पॉजिटिव आया है, इसकी जो हिस्ट्री बताई जा रही है, वो जयपुर जाने की है. कोटा जिले में कुल मिलाकर एक ही दिन में 10 कोरोना को पॉजिटिव आए हैं, जिनमें से एक की मौत भी पहले ही हो चुकी है.
ये पढ़ेंः पूर्व मंत्री ने जताई कोरोना संक्रमण को योजनाबद्ध तरीके से फैलाए जाने की आशंका
कोटा में कोरोना के पहले पॉजिटिव 50 साल का व्यक्ति, जिसकी मौत रिपोर्ट आने के पहले ही हो गई थी. उसकी कोटा से बाहर जाने की हिस्ट्री नहीं है. हालांकि बताया जा रहा है कि उसके घर के नजदीक तबलीगी जमात से वापस आए लोगों के संपर्क में वह आया था.
प्रशासन हुआ सख्त
प्रशासन ने इस संबंध में त्वरित निर्णय लेते हुए अब किराने की दुकानों को भी सुबह 10 से शाम को 5 तक की खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके अलावा मेडिकल स्टोर संचालकों के लिए भी एडवाइजरी जारी कर दी है कि अब हर बेची गई, दवा का हिसाब किताब रखेंगे.
ये पढ़ेंः Exclusive: ETV Bharat पर मंत्री भंवरलाल मेघवाल, कहा- किसी को कैसी भी नहीं होगी परेशानी
उनका रिकॉर्ड संधारित किया जाएगा. साथ ही बिना पर्चे के कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक दवा नहीं दे सकेगा. जिला कलेक्टर ने निर्देश जारी करते हुए अवैध रूप से संचालित हो रहे झोलाछाप क्लीनिक को तुरंत प्रभाव से बंद करने के निर्देश दे दिए हैं. कोई भी व्यक्ति अगर झोलाछाप क्लिनिकों को संचालित करता हुआ, मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.