ETV Bharat / city

जोधपुर : आभूषण बनाने के लिए सोना लेकर धोखाधड़ी करने वाला युवक गिरफ्तार - सदर बाजार थाना पुलिस

जोधपुर में गुरुवार को सदर बाजार थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी लोगों को विश्वास में लेकर सोना चांदी की ठगी की वारदातों को अंजाम देता था. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों पर कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

जोधपुर की ताजा हिंदी खबरें, Fraud case in jodhpur
जोधपुर में लोगों से सोना चांदी के आभूषण लेकर धोखाधड़ी करने वाला युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 3:24 PM IST

जोधपुर. जिले की सदर बाजार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आम जनता को विश्वास में लेकर सोना चांदी की ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए युवक से माल बरामदगी के प्रयास कर रही है.

सदर बाजार थाना अधिकारी बंसीलाल ने बताया कि 15 जनवरी को थाने में उपस्थित हों पर एक युवक ने रिपोर्ट पेश की और बताया कि घोड़ों का चौक इलाके में एक दुकान चलाने वाले राहुल सोनी को पीड़ित युवक ने अपना सोना आभूषण बनाने के लिए दिया था, जिसके बाद उसने वापस नहीं दिया. जिस पर पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया और युवक को गिरफ्तार किया है.

जोधपुर में लोगों से सोना चांदी के आभूषण लेकर धोखाधड़ी करने वाला युवक गिरफ्तार

धोखाधड़ी करने वाले युवक राहुल सोनी को गिरफ्तार करने के बाद सदर बाजार पुलिस थाने में और भी कई लोग सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि राहुल सोनी की ओर से उनके साथ भी सोने के आभूषण बनाने का कहकर सोना ले लिया गया और फिर उन्हें वापस नहीं दिया गया और उनके साथ भी धोखाधड़ी की है.

पढ़ें- जोधपुर IIT ने तैयार की एडवांस मशीन, किसी भी वस्तु को सिर्फ बाहर ही नहीं अंदर तक करेगी सेनेटाइज

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक ने लोगों के साथ धोखाधड़ी कर अपने शौक पूरे किए हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक पहले उसकी दुकान पर आने वाले लोगों को विश्वास में लेता और उसके बाद उनके साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देता था. फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है और मामले में अनुसंधान किया जा रहा है.

जोधपुर. जिले की सदर बाजार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आम जनता को विश्वास में लेकर सोना चांदी की ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए युवक से माल बरामदगी के प्रयास कर रही है.

सदर बाजार थाना अधिकारी बंसीलाल ने बताया कि 15 जनवरी को थाने में उपस्थित हों पर एक युवक ने रिपोर्ट पेश की और बताया कि घोड़ों का चौक इलाके में एक दुकान चलाने वाले राहुल सोनी को पीड़ित युवक ने अपना सोना आभूषण बनाने के लिए दिया था, जिसके बाद उसने वापस नहीं दिया. जिस पर पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया और युवक को गिरफ्तार किया है.

जोधपुर में लोगों से सोना चांदी के आभूषण लेकर धोखाधड़ी करने वाला युवक गिरफ्तार

धोखाधड़ी करने वाले युवक राहुल सोनी को गिरफ्तार करने के बाद सदर बाजार पुलिस थाने में और भी कई लोग सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि राहुल सोनी की ओर से उनके साथ भी सोने के आभूषण बनाने का कहकर सोना ले लिया गया और फिर उन्हें वापस नहीं दिया गया और उनके साथ भी धोखाधड़ी की है.

पढ़ें- जोधपुर IIT ने तैयार की एडवांस मशीन, किसी भी वस्तु को सिर्फ बाहर ही नहीं अंदर तक करेगी सेनेटाइज

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक ने लोगों के साथ धोखाधड़ी कर अपने शौक पूरे किए हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक पहले उसकी दुकान पर आने वाले लोगों को विश्वास में लेता और उसके बाद उनके साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देता था. फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है और मामले में अनुसंधान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.