जोधपुर. अवैध हथियारों की तस्करी और रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जोधपुर कमिश्नरेट की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7 अवैध पिस्टल भी बरामद की है.
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी से 12 जिंदा कारतूस और दो खाली मैगजीन भी बरामद की हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुभाष गोदारा ज्योति हत्यारों का मुख्य सप्लायर है और जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में हथियारों को बेचने की फिराक में घूम रहा था.
सीएचबी थानाधिकारी परमेश्वरी देवी ने बताया कि अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार और डीसीपी प्रीति चंद्रा के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पिछले 2 महीने में काफी भारी संख्या में अवैध हथियार बरामद कर कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. थानाधिकारी परमेश्वरी देवी ने बताया कि रविवार को मुखबिर के जरिए इत्तला मिली कि अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला आरोपी सुभाष गोदारा हथियारों की सप्लाई करने के लिए सीएचबी थाना क्षेत्र में आया हुआ है. जिस पर पुलिस द्वारा डीपीएस चौराहे पर नाकाबंदी कर आरोपी सुभाष गोदारा को गिरफ्तार किया.
पढ़ें- अजमेर : भूणाभाय की पहाड़ी की तलहटी में मिला शव, जंगली जानवरों ने नोचा, कीड़े भी पड़े
थानाधिकारी ने बताया कि सुभाष गोदारा के कब्जे से 7 अवैध पिस्टल, 8 मैगजीन और 12 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. फिलहाल सीएचबी थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. थानाधिकारी परमेश्वरी देवी ने बताया कि आरोपी सुभाष गोदारा के खिलाफ विभिन्न जिलों के अलग अलग थानों में लूट, हत्या, डकैती, अपहरण और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी आए पूछताछ करने में जुटी है और हथियारों को लेकर पूछताछ करने में जुटी है.