जोधपुर. प्रदेश में मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुए. लेकिन कई स्थानों पर छुट-पुट घटनाएं देखने को मिली. शहर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में भी मतदान के दौरान छोटी मोटी तोडफ़ोड़ की घटनाएं नजर आई.
पुलिस की सख्ती होने के बावजूद भी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर छात्रो ने उत्पात मचाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने समय रहते नियंत्रण पा लिया और बड़ी घटना होने से पहले ही मौके पर ओर ज्यादा सख्ती कर दी. वहीं कमला नगर महिला महाविद्यालय के बाहर कुछ अज्ञात बदमाशों की ओर से पत्थर मारकर गाडी के कांच फोड़े गए. इस घटना पर पुलिस की ओर से मौके से कई युवकों को हिरासत में भी लिया गया.
पढ़ें: प्रियंका गांधी के ट्वीट मामले में 17 सितंबर को होगी अगली सुनवाई, जन भावना भड़काने का है आरोप
10 फर्जी वोटर्स पकड़े गए
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में मतदान को लेकर विवि प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे. बिना आईडी कार्ड के किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया गया. इस दौरान पुलिस ने ओल्ड कैंपस और न्यू कैंपस कॉलेज से लगभग 10 लोगों को फर्जी मतदान करने का प्रयास करने को लेकर हिरासत में लिया. पुलिस की ओर से कॉलेज के गेट पर ही छात्रों को चेक किया गया, जांच के दौरान पता लगा कि कईं छात्रों के पास आईडी कार्ड फर्जी है. जिसके चलते पुलिस ने छात्रो को हिरासत में ले लिया. फ़िलहाल पुलिस की ओर से हिरासत में लिए गए छात्रों से पूछताछ की जा रही है.