जोधपुर. पानी की समस्या को लेकर सोमवार को बनाड़ क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों ने जोधपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उनके क्षेत्र में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से चालू करवाने की मांग की. इस दौरान ग्रामीणों ने जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
क्षेत्रवासियों ने बताया कि बनाड़ इलाके के ग्रामीण क्षेत्र में लंबे समय से पानी की किल्लत है और वो लोग पिछले काफी लंबे समय से पानी नहीं आने की समस्या का सामना कर रहे हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें अपनी जरूरत पूरी करने के लिए टैंकरों से पानी डलवाना पड़ रहा है और टैंकर से पानी मंगवाने को लेकर उनका आए दिन पैसा भी खर्च होता है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार उनकी ओर से जलदाय विभाग में भी इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई गई है, लेकिन उसके बावजूद भी बनाड़ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या सही नहीं हुई है. जिसके चलते उन्होंने सोमवार को जोधपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें- अब जोधपुर के सभी इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगवाना होगी प्राथमिकता: पुलिस कमिश्नर
ग्रामीणों ने कहा कि अगर आने वाले समय में उनकी समस्या जल्द ही पूरी नहीं की गई तो सभी ग्रामीणों की ओर से जोधपुर नेशनल हाईवे को जाम किया जाएगा और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.